टी-20 फॉर्मेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला आज, यहां जानिए कब और कहां देखेंगे LIVE मैच
दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाने वाला यह सीरीज काफी खास है. क्योंकि इसके बाद टी-20 मुकाबला सीधे वर्ल्ड कप में होने वाला है. इसके अलावा टीम इंडिया घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का सपना पूरा करना चाहेगी.
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आज भारत अपनी आखिरी टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगा. दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले 3 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की भी घोषणा हो गई है. टीम में श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को जगह मिली है. जबकि मोहम्मद शमी और चोटिल दीपक हूडा को बाहर रखा गया है. अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा होंगे. पहला टी-20 मैच शाम 7 बजे तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.
घरेलू मैदान पर सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाने वाला यह सीरीज काफी खास है. क्योंकि इसके बाद टी-20 मुकाबला सीधे वर्ल्ड कप में होने वाला है. इसके अलावा टीम इंडिया घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का सपना पूरा करना चाहेगी. क्योंकि पिछले 7 साल में दोनों टीमों के बीच भारत में 3 टी-20 सीरीज हुई. इसमें एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली. दोनों टीमों के बीच 11 टी-20 मुकाबले हुए, जिसमें से 5 मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीता और भारत को केवल 3 मैचों में जीत मिली. जबकि 2 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
🚨 UPDATE 🚨: Umesh Yadav, Shreyas Iyer and Shahbaz Ahmed added to India’s squad. #TeamIndia | #INDvSA | @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
More Details 🔽https://t.co/aLxkG3ks3Y
कहां देखे और खेले जाएंगे टी-20 मुकाबले
पहला टी-20 मुकाबले 28 सितंबर को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी और 4 अक्टूबर को सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा. पहला टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जाएगा. इसके अलावा LIVE स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर भी उपलब्ध होगा. टी-20 सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें 3 मैच खेले जाएंगे.
02:09 PM IST