India vs Netherlands T20 World Cup 2022: बारिश से भेंट चढ़ सकता है मैच? क्या है सिडनी से वेदर रिपोर्ट, पढ़ें अपडेट
India Next Match: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेलेगा. SCG दुनिया के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट मैदानों में से एक है.
India Next Match: टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास की सबसे रोमांचक और भावनात्मक रूप से थकाऊ जीत दर्ज की. इस मैच की चर्चा अभी तक सुर्खियां बटोर रही हैं. मेन इन ब्लू यानि टीम इंडिया अब अपने दूसरे गेम में नीदरलैंड के खिलाफ एक्शन में दिखाई देगी. 27 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा. ICC T20 World Cup के इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी सिडनी पहुंच चुके हैं. लेकिन, भारत के इस दूसरे मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मंगलवार को सिडनी में हुई बारिश के चलते ग्राउंड हल्का गीला है. वेदर रिपोर्ट फिलहाल अच्छी नहीं है.
India vs Netherlands T20 World Cup Next Match: कहां होगा मैच?
भारत और नीदरलैंड के बीच मैच प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम में से एक है.
India Vs Netherlands T20 - कितने बजे खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और नीदरलैंड के बीच मैच प्रतिष्ठित एससीजी में खेला जाएगा और यह दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा.
क्या कहती है वेदर रिपोर्ट- कैसा रहेगा मौसम का हाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैच को लेकर थोड़ी चिंता बनी हुई है. भारत के लिए ये एक आसान मैच हो सकता है. लेकिन, मैच से पहले आसमान में बादल छाए रहने की आशंका है. मंगलवार को हुई बारिश से मौसम खराब होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मैच के टाइम पर मौसम थोड़ा साफ हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच के दौरान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
T20 World Cup: भारतीय टीम पर एक नजर
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, सुर्याकुमार यादव
T20 World Cup: नीदरलैंड्स की टीम पर एक नजर
कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, लोगान वैन बीक, टिम वैन डेर गुग्टेन, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन
हार्दिक को मिला रिकवरी ब्रेक
नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले अभ्यास मैच के दौरान थके हुए हार्दिक पांड्या को रिकवरी ब्रेक दिया गया था. अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ है, भारत जरूरत पड़ने पर पांड्या को आराम दे सकता है और दीपक हुड्डा को आजमा सकता है, जो किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं और पावरप्ले के दौरान ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी कर सकते हैं. लेकिन, इस बात के कोई निर्णायक संकेत नहीं हैं कि पांड्या विश्व कप मैच से बाहर हो सकते हैं. भले ही वह नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हो.
03:36 PM IST