India Vs Australia fourth test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ, लगातार चौथी बार टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा
India Vs Australia Border Gavaskar Trophy fourth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. इसी के साथ भारत ने लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कब्जा जमा लिया है. जानिए मैच रिपोर्ट.
BGT India Vs Australia fourth test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीतकर हैट्रिक लगा दी है. साल 2018- 19 में भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी. वहीं, 2020-21 में भी भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी. विराट कोहली को 186 रन के लिए मैन ऑफ द मैच बने. रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.
आपसी सहमति से लिया फैसला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए चौथे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पौरी में दो विकेट खोकर 175 रन बना दिए थे. ट्रेविस हेड ने 90 और मार्कस लबुशेन ने नाबाद 63 रन बनाए. वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों कप्तानों और मैच अधिकारियों ने आपसी सहमति के साथ मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला कर दिया. खेल को अभी डेढ़ घंटे बचे थे लेकिन, इससे पहले ही मैच का नतीजा आ गया.
विराट कोहली ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. ख्वाजा (180 रन) और कैमरन ग्रीन (114 रन) के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 10 विकेट खोकर 480 रन बनाए. जवाब में भारत ने विराट कोहली (186 रन) और शुभम गिल (128 रन) के शतक के जरिए 10 विकेट खोकर 571 रन बनाए. भारत ने 90 रन की बढ़त बना ली थी. आपको बता दें कि पहले दो टेस्ट मैच जीतकर भारत ने अजेय बढ़त बना ली थी. इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच भारत हार गया था.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.
04:16 PM IST