IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर, ऐसे देखें लाइव, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
India vs West Indies Live Streaming: पहले मैच में भारत ने छह विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 122 रन ही बना सकी.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
India vs West Indies Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20) के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी एक अगस्त को खेला जाना है. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज के पहले मुकाबले को 68 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की थी. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पहले मैच में फिनिशर का रोल निभाते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी.
पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के जड़कर 64 रन बनाये तो वहीं मैन ऑफ द मैच कार्तिक ने 19 गेंद की ताबड़तोड़ नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाए. पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में अपनी बढ़त बना ली है. भारत की कोशिश इस बढ़त को बरकरार रखते हुए सीरीज में 2-0 से आगे होने की रहेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच डीडी स्पोर्ट्स 1.0 (DD Sports 1.0) पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच मोबाइल पर फैनकोड एप के माध्यम से देखा जा सकता है. इस एप को आसानी के साथ गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं बीसीसीआई के ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल के जरिए भी मैच से जुड़ी हर अपडेट मुहैया कराई जाएगी.
जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (C), ऋषभ पंत (w), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज: के मेयर्स, एस ब्रूक्स, एस हेटमेयर, एन पूरन (सी/डब्ल्यूके), आर पॉवेल, ओ स्मिथ, जे होल्डर, के पॉल, ए होसेन, ओ मैककॉय, ए जोसेफ.
03:12 PM IST