INDvsPAK: क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने पर खेलमंत्री की दो टूक, ठाकुर ने कहा- खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर
INDvsPAK: भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने के सवाल पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बारे में फैसला गृह मंत्रालय लेगा.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
INDvsPAK: भारत-पाकिस्तान के बीच अगले साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में क्या भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान की यात्रा पर जाएगी. इसे लेकर उस समय बहस शुरू हो गई, जब कल बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान ने भी कहा कि इससे साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा पर असर पड़ सकता है. अब इस मुद्दे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को दो टूक कहते हुए कहा कि इस बारे में फैसले गृह मंत्रालय लेगा, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है.
भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने गुरुवार को कहा कि अगले साल एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान यात्रा पर गृह मंत्रालय फैसला करेगा, लेकिन उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों के सीमा पार जाने की संभावना बहुत अधिक नहीं है. हालांकि ठाकुर ने कहा कि अगले साल होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आएगी. उन्होंने कहा कि सभी का स्वागत है.
जय शाह ने कही थी ये बात
इसके पहले BCCI सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) जो एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ भी हैं, ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. वे टूर्नामेंट को किसी मध्यस्थ जगह पर करना चाहते हैं. इस पर रिस्पॉन्स देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि इससे भारत में विश्व कप में टीम की भागीदारी प्रभावित हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों के जय शाह के बयान पर कहा कि विश्व कप में क्वालिफाई करने वाली सभी टीमों को भारत में आमंत्रित किया जाता है. पाकिस्तान की टीमें कई बार भारत आई हैं और खेल में हिस्सा लिया गै. मुझे लगता है कि भारत पर कोई हुक्म नहीं चला सकता है. मुझे उम्मीद है कि सभी देश भारत आएंगे और इन खेलों में हिस्सा लेंगे.
क्या भारत की टीम जाएगी पाकिस्तान?
अनुराग ठाकुर ने इस सवाल पर कि क्या भारत की टीम पाकिस्तान क्रिकेट खेलने जाएगी, पर जवाब देते हुए कहा कि संभावनाएं हमेशा होती हैं. किसने सोचा था कि कोरोना जैसी महामारी आ सकती है. कुछ भी हो सकता है. लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावनाएं ज्यादा नहीं हैं. इस पर गृह मंत्रालय फैसला लेगा. हालांकि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.
04:12 PM IST