IND vs PAK Asia Cup: एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज, कमेंटेटर्स की लिस्ट का हुआ ऐलान
27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2022 में 6 टीम भाग ले रही हैं जिनमें श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टूर्नामेंट में पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब एशिया कप के कमेंटेटर्स के नाम भी ऐलान कर दिए गए हैं.
एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाक के बीच 28 अगस्त से मैच खेला जाना है. टीम इंडिया टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम भी रही है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इस महीने 27 तारीख से इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. अब इस कड़ी में कमेंटेटर्स के नाम भी बता दिए गए हैं. इस लिस्ट में रवि शास्त्री, गौतम गंभीर, वसीम अकरम, वकार यूनुस जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं.
एशिया कप में ये रहेंगे हिंदी कमेंटेटर्स
संजय मांजरेकर, रवि शास्त्री, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, जतिन सप्रू, संजय बांगड़, दीप दासगुप्ता और इरफान पठान.
एशिया कप में ये रहेंगे इंग्लिश कमेंटेटर्स
रवि शास्त्री, इरफान पठान, गौतम गंभीर, रसेल अर्नाल्ड, दीप दासगुप्ता, स्कॉट स्टायरिस, संजय मांजरेकर, वसीम अकरम, वकार यूनुस, अतहर अली खान.
कोहली पर टिकीं नजरें
TRENDING NOW
कोहली ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 7, T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाकर 311 रन बनाए हैं. कोहली का पाक के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन 78 रनों पर नाबाद रहा. वहीं वन डे मैच में कोहली ने पाक के खिलाफ 13 मुकाबलों में 536 रन बनाए. इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक बनाए. 33 साल के विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली 68 मैचों की कुल 79 पारियो में 2554 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 35.47 का रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
02:31 PM IST