IND vs AUS: पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद एक्शन में ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट, इस दिग्गज बल्लेबाज को बाहर करने पर हो रहा विचार
India vs Australia Test Series: नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के हाथों मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मैनेजमेंट एक्टिव हो गया है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया के दावे के मुताबिक दिल्ली में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकता है.
IND vs AUS: पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद एक्शन में ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट, इस दिग्गज बल्लेबाज को बाहर करने पर हो रहा विचार (BCCI)
IND vs AUS: पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद एक्शन में ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट, इस दिग्गज बल्लेबाज को बाहर करने पर हो रहा विचार (BCCI)
India vs Australia Test Series: नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के हाथों मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मैनेजमेंट एक्टिव हो गया है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया के दावे के मुताबिक दिल्ली में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली टेस्ट के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) को बाहर कर ट्रेविस हेड को मौका दिया जा सकता है. बताते चलें कि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया था. ये मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया था.
दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गया ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का उपमहाद्वीप में खराब फॉर्म जारी रहा क्योंकि वे दो पारियों में 1 और 10 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पारी में 400 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त भी बना ली थी. हालांकि, दूसरी पारी खेलने आई ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का ये न्यूनतम स्कोर है.
वापस स्वदेश लौटेंगे मिचेल स्वेपसन
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में डेविड वॉर्नर की विफलता के बाद से चर्चा जारी है.’’ खबर में आगे कहा गया है कि बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमान के पास दिल्ली में टेस्ट डेब्यू का ‘मौका’ होगा. उन्हें रिजर्व लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन के ऑप्शन के तौर पर भारत बुलाया गया है. दरअसल, स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए वापस स्वदेश लौट रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीटीआई इनपुट्स के साथ
12:57 PM IST