Ind v Pak Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाकर वर्ल्ड कप का बदला लेगी टीम इंडिया, देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
Ind v Pak Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेला गया था जहां टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा, टीम इंडिया एशिया कप में पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.
Ind v Pak Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाकर वर्ल्ड कप का बदला लेगी टीम इंडिया (Reuters)
Ind v Pak Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाकर वर्ल्ड कप का बदला लेगी टीम इंडिया (Reuters)
Asia Cup 2022 Ind v Pak: अब से ठीक 3 दिन बाद यानी 27 अगस्त से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इस बार एशिया कप यूएई (United Arab Emirates) में 27 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश समेत कुल 6 देशों की टीमें मैदान में आमने-सामने होंगी. एशिया कप 2022 के लिए 5 टीमें तो तय हो चुकी हैं जबकि एक टीम एशिया कप क्वालिफायर में जीत दर्ज करने के बाद मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी. एशिया कप की छठी टीम- सिंगापुर, कुवैत, हॉन्ग कॉन्ग और यूएई में से कोई एक होगी. एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान (IND V PAK) के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार एशिया कप टूर्नामेंट के सभी मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे. इसके बाद टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना अगला मैच 31 अगस्त को क्वालिफायर में जीतने वाली टीम के साथ खेलेगी. ये मैच भी दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सुपर 4 मुकाबले 4 सितंबर से शुरू होंगे और फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई में होगा.
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली थी शर्मनाक हार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बताते चलें कि यूएई में होने वाला ये एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशियाई क्रिकेट में अपना वर्चस्व बनाने के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. हर बार की तरह इस बार भी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर होगी. बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेला गया था जहां टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा, टीम इंडिया एशिया कप में पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.
04:30 PM IST