ICC World Cup 2022: प्रैक्टिस के बाद भारतीय खिलाड़ियों को खाने में मिला ठंडा सैंडविच, BCCI ने जताया ऐतराज
ICC World Cup 2022: भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद खाने में सिर्फ सैंडविच और फल दिया गया, जिसका BCCI ने विरोध किया.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
ICC World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मंगलवार को अभ्यास सत्र के बाद मिले ठंडे खाने से बिल्कुल खुश नहीं थे और उन्होंने इसका बहिष्कार करते हुए अपने होटल के कमरों में भोजन करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने मंगलवार को एक ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया था, जहां ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और स्पिनर अक्षर पटेल के साथ सभी तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया था. इस प्रैक्टिस सेशन के खिलाड़ियों को खाने में ठंडे सैंडविच के साथ फ्रूट्स दिया गया. ऑस्टेलिया में यह बहुत ही कॉमन है. लेकिन खिलाड़ियों को दोपहर के इस समय फुल कोर्स मील की उम्मीद थी.
BCCI के एक अधिकारी जिसे इस घटनाक्रम की जानकारी थी, ने बताया, "खिलाड़ियों ने खाने का बहिष्कार नहीं किया. बस उन्हें प्रैक्टिस के बाद पूरा खाना चाहिए था. हालांकि कुछ ने फ्रूट्स खाया. इसके बाद खिलाड़ियों ने वापस अपने होटल जाकर खाना खाया."
खाने में मिला ठंडा सैडविच
टीम इंडिया कथित तौर पर सिडनी में प्रैक्टिस के बाद मिले खाने से खुश नहीं थे. BCCI के सूत्रों ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों को उनके अभ्यास के बाद गर्म खाना नहीं दिया गया. उन्हें बस सैंडविच और फ्रूट्स मिले. उन्होंने ICC को भी इसे लेकर शिकायत दर्ज कराया है.
प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं ले रही है टीम इंडिया
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
BCCI के सूत्रों ने बताया कि टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन में भी भाग नहीं ले रही है. उन्हें प्रैक्टिस के लिए सिडनी के पास Blacktown में एक स्थान की पेशकश की गई है, जो कि उनके होटल से लगभग 45 मिनट की दूरी पर है. भारत अपना अगला मैच नीदरलैंड के साथ खेलेगा, जो कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 27 अक्टूबर को होने जा रहा है.
पाकिस्तान को दी 4 विकेट से मात
भारत ने ICC World Cup 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 23 अक्टूबर को एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से मात दी है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था. पाकिस्तान से मिले 160 रनों के टारगेट को चेज करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की.
02:20 PM IST