India vs South Africa Perth Weather Forecast: मैच के दिन पर्थ में चलेंगी तेज हवाएं, जानिए बारिश को लेकर क्या है संभावना
ICC T20 World Cup 2022 India vs South Africa: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना अगला मैच रविवार, 30 अक्टूबर को पर्थ (Perth) में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जगह-जगह बिन मौसम बरसात हो रही है, जिसकी वजह से अभी तक टूर्नामेंट के 4 मैच रद्द भी हो चुके हैं.
India vs South Africa Perth Weather Forecast: मैच के दिन पर्थ में चलेंगी तेज हवाएं, जानिए बारिश को लेकर क्या है संभावना (ICC)
India vs South Africa Perth Weather Forecast: मैच के दिन पर्थ में चलेंगी तेज हवाएं, जानिए बारिश को लेकर क्या है संभावना (ICC)
ICC T20 World Cup 2022 India vs South Africa: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना अगला मैच रविवार, 30 अक्टूबर को पर्थ (Perth) में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जगह-जगह बिन मौसम बरसात हो रही है, जिसकी वजह से अभी तक टूर्नामेंट के 4 मैच रद्द भी हो चुके हैं. आज यानी शुक्रवार को मेलबर्न (Melbourne) में खेले जाने वाले दोनों मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए. ऐसे में क्रिकेट फैंस पर्थ के मौसम (Perth Weather) को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं, जहां टीम इंडिया का अगला मैच होने वाला है. पर्थ में रविवार के मौसम का हाल जानने से पहले आपको अभी के मौसम का हाल जान लेना चाहिए. weather.com के मुताबिक पर्थ का मौजूदा मौसम काफी खराब है और यहां तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना काफी मजबूत नजर आ रही है.
मैच के दिन कैसा रहेगा पर्थ का मौसम
weather.com की मानें तो पर्थ (Perth Weather Forecast) में शनिवार को करीब-करीब पूरे दिन बारिश हो सकती है. हालांकि, रविवार को मौसम में जबरदस्त बदलाव आएगा. जानकारी के मुताबिक रविवार के शुरुआती कुछ घंटे बारिश हो सकती है जिसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और दिन में अच्छी धूप भी खिल सकती है. पर्थ में जब भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच शुरू होगा, उस वक्त वहां का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बताते चलें कि रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच पर्थ के समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि भारतीय समयानुसार ये मैच शाम के 4.30 बजे शुरू होगा. यानी पर्थ में शाम का मौसम काफी शानदार रहेगा. फिलहाल, मैच के समय पर्थ में दूर-दूर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मैच के वक्त पर्थ में तेज हवा चलने का अनुमान
पर्थ का मौजूदा तापमान 16 डिग्री सेल्सियस है और वहां रात के 2 से 3 बजे के बीच हल्की बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ में अभी 20 से 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. रविवार को मैच शुरू होने से पहले पर्थ में 28 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है. हालांकि, धीरे-धीरे हवाओं की रफ्तार में गिरावट आएगी.
पर्थ में जब मैच शुरू होगा, उस वक्त हवा की स्पीड 28 से कम होकर 23 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. इसके बाद जब मैच की दूसरी पारी शुरू होगी, उस समय हवा की रफ्तार 17 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि मैच में टॉस जीतने वाली टीम पर्थ में चलने वाली हवाओं पर भी खास ध्यान रखेगी.
09:49 PM IST