Australia vs England: बारिश में बह गई 4 देशों की उम्मीदें, अफगानिस्तान-आयरलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच भी हुआ रद्द
ICC T20 World Cup 2022, Australia vs England: गुरुवार को खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दोनों मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए. बताते चलें कि ये दोनों ही मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले थे. आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला अहम मैच भी रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.
Australia vs England: बारिश में बह गई 4 देशों की उम्मीदें, अफगानिस्तान-आयरलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच भी हुआ रद्द (ICC)
Australia vs England: बारिश में बह गई 4 देशों की उम्मीदें, अफगानिस्तान-आयरलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच भी हुआ रद्द (ICC)
ICC T20 World Cup 2022, Australia vs England: गुरुवार को खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दोनों मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए. बताते चलें कि ये दोनों ही मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले थे. आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला अहम मैच भी रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इससे ठीक पहले, मेलबर्न में ही अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच रद्द होने से इन दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की राह कठिन हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने आपस में बांटे 1-1 अंक
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को आपस में 1-1 अंक बांटना पड़ा. लेकिन इससे दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है. बताते चलें कि टी20 विश्व कप 2022 में 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी. इनके अलावा बाकी की सभी आठों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी.
पॉइन्ट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आया इंग्लैंड
शुक्रवार को होने वाले दोनों मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड पॉइन्ट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक इंग्लैंड को सुपर-12 के बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जो उसे अब भारी पड़ रहा है.
ग्रुप-1 में टॉप पर है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुपर 12 के ग्रुप-1 ने अब चार टीमों के 3-3 अंक हैं. लेकिन, बाकी टीमों ने जहां तीन मैच खेले हैं तो वहीं टॉप पर बैठे न्यूजीलैंड ने अभी दो ही मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के भी तीन अंक है लेकिन वह नेट रन रेट के कारण आयरलैंड के बाद चौथे स्थान पर है. बताते चलें कि भारत-पाकिस्तान के मैच को छोड़कर मेलबर्न में होने वाले सभी मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं.
05:46 PM IST