Asia Cup Final: पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर दिल्ली पुलिस ने ली चुटकी, कही ये बड़ी बात, वायरल हुआ ट्वीट
श्रीलंका की इस जीत पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इसमें दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
एशिया कप फाइनल के रोमांचक मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठवीं बार खिताब अपने नाम किया. शुरूआती झटकों से उबरते हुए श्रीलंका ने जोरदार जीत दर्ज की. फाइनल में जीत के हीरो रहे भानुका राजपक्ष, जिन्होंने 45 गेंद पर 71 रन बनाकर श्रीलंका की वापसी कराई. भानुका के अलावा वानिंदू हसारंगा ने भी बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया. श्रीलंका की इस जीत पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इसमें दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली और शादाब खान की टक्कर होते देखा जा सकता है. दरअसल, पहली पारी के 19वें ओवर में भानुका राजपक्षे ने मिड विकेट पर छक्का मारना चाहा, लेकिन गेंद बॉउंड्री पर खड़े आसिफ अली के हाथों में पहुंच जाती है. आसिफ कैच पकड़ पाते उससे पहले दूसरी ओर से शादाब खान तेजी से उनकी तरफ बढ़ते हुए टकरा जाते हैं और गेंद आसिफ के हाथ से निकलकर बॉउंड्री के पार पहुंच जाती है और छक्का मिल जाता है. दोनों के बीच हुए इस टक्कर पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ए भाई, जरा देख के चलो'.
वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में बजने वाला गाना राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर का है. इस गाने के जरिए दिल्ली पुलिस का मकसद रोड सेफ्टी को लेकर जागरुक करना था.
Ae Bhai, Zara Dekh Ke Chalo#RoadSafety #AsiaCup2022Final pic.twitter.com/gepAVvrO33
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 12, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि रविवार को हुए एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. 38 साल में श्रीलंका 6 बार चैंपियन बना है। टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को अफगानिस्तान ने एकतरफा मैच में हरा दिया था, लेकिन टीम में जोरदार वापसी करते हुए टीम ने खिताब अपने नाम किया. एशिया कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले भानुका राजपक्षे को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं टूर्नामेंट में श्रीलंका के ऑलराउंर वानिंदु हसरंगा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
02:52 PM IST