Shaktikanta Das Birthday: आज 67वां जन्मदिन मना रहे हैं RBI गवर्नर, जानिए उनके बारे में खास बातें
67th Birthday of Shaktikanta Das: आरबीआई के 25वें गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं. इस बीच वो कई अहम पदों पर रहे. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं, उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.
Shaktikanta Das 67th Birthday: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का आज जन्मदिन है. 26 February 1957 को जन्में शक्तिकांत दास आज 67 साल के हो चुके हैं. आरबीआई के 25वें गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं. इस बीच वो कई अहम पदों पर रहे. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं, उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.
IAS अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत्त हुए
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास इतिहास विषय में एम.ए पासआउट हैं और तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी हैं. अपने करियर के दौरान दास ने भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार दोनों के लिए विभिन्न पदों पर कार्य किया. वे वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में जॉइंट सेक्रेटरी बजट, तमिलनाडु सरकार के राजस्व विभाग में कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर, तमिलनाडु के इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट में सेक्रेटरी और अन्य विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.
वित्त मंत्रालय में वे पहली बार 2008 में संयुक्त सचिव बने, जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे. फिर दिसंबर 2013 में उन्हें रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में सचिव बनाया गया. अरुण जेटली के कार्यकाल के दौरान 2015 से 2017 के बीच दास को वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.
साल 2018 में बने 25वें गवर्नर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2018 में शक्तिकांत दास को आरबीआई के 25वें गवर्नर के तौर पर नियुक्त किया गया. उन्होंने उर्जित पटेल की जगह ली थी. 10 दिसंबर 2021 को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था, लेकिन सरकार ने उनके कार्यकाल को 3 और वर्षों के लिए बढ़ा दिया. वे दिसंबर 2024 तक आरबीआई गवर्नर के पद पर बने रहेंगे. शक्तिकांत दास वित्त आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं. इसके अलावा वे 2017 में G20 में भारत के शेरपा भी रहे हैं.
नोटबंदी से जीएसटी लागू करने तक खास भूमिका निभाई
नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियमित रूप से शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दिखाई दिए. इसके अलावा दास ने जीएसटी को लागू करने में भी अहम भूमिका निभाई. बता दें कि दास को 4 भाषाओं का ज्ञान है. वे उड़िया, तमिल, हिंदी और अंग्रेजी में बोल सकते हैं. उन्हें अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में जानकारी देने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है.
09:38 AM IST