Republic Day Quotes and Wishes: भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजने के लिए कुछ खास मैसेज
Republic Day Quotes and Wishes: गणतंत्र दिवस के आयोजन में भाग लेने और देखने देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. समारोह में परेड होती है जिसमें देश के हर राज्य, देश की हर सेना बल भाग लेती हैं.
Republic Day 2023
Republic Day 2023
Republic Day Quotes and Wishes: इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. 1950 में इसी दिन भारत के संविधान को एक लीगल डॉक्यूमेंट के रूप में स्वीकार किया गया था. भारत के संविधान को सम्मान देने के लिए गणतंत्र दिवस के दिन भारत की राजधानी में एक भव्य आयोजन किया जाता हैं. इस दिन को भारत पर्व के नाम से भी जाना जाता हैं. इस आयोजन में भाग लेने और देखने देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. समारोह में परेड होती है जिसमें देश के हर राज्य, देश की हर सेना बल भाग लेती हैं. यह परेड इंडिया गेट से शुरू होती है, और कर्त्तव्य पथ से होते हुए लाल किले पर जाकर खत्म हो जाती हैं. इस दिन उन सैनिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होनें अपनी परवाह किए बिना देश के लिए काम किया. साथ ही उन बच्चों को भी सम्मान दिया जाता है जिन्होनें कठीन समय में वीरता का प्रदर्शन किया हो.
Republic Day Quotes and Wishes
हर भारतीय के लिए गणतंत्र दिवस काफी खास दिन होता है. ऐसे में इस दिन अपने दोस्तों, परिवार वालों, रिश्तेदारों को आप शुभकामनाएं देते हैं. तो ये लीजिए कुछ खास अलग मैसेज जिन्हे आप लोगों को भेज सकते हैं.
1. आज से आजाद अपना देश फिर से!
ध्यान बापू का प्रथम मैंने किया है,
क्योंकि मुर्दों में उन्होंने भर दिया है
नव्य जीवन का नया उन्मेष फिर से!
आज से आजाद अपना देश फिर से!
TRENDING NOW
2. वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान,
3. दें सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है.
4. ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.
5. परम्परा पुरखों की हमने
जाग्रत की फिर से,
उठा शीश पर हमने रक्खा
हिम किरीट उज्जवल!
हम ऐसे आज़ाद, हमारा
झंडा है बादल!
6. जय बोलो उस धीर व्रती की जिसने सोता देश जगाया,
जिसने मिट्टी के पुतलों को वीरों का बाना पहनाया,
जिसने आज़ादी लेने की एक निराली राह निकाली,
और स्वयं उसपर चलने में जिसने अपना शीश चढ़ाया,
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो.
7. संविधान के नए पन्नो पर, भारत का भविष्य नज़र आया
भारत का बच्चा बच्चा फिर, जय भारती का राग सुनाया
8. न सरकार मेरी है, न रौब मेरा है
न बड़ा सा नाम मेरा है.
मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हु, और हिंदुस्तान मेरा हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:33 PM IST