Travel Tips: वीकेंड पर शॉर्ट ट्रिप करनी है प्लान तो रणथंभौर जंगल सफारी है बेस्ट, जानें टाइमिंग्स और बुकिंग का तरीका
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के सवाई माधोपुर में मौजूद है. यहां बाघों की अच्छी खासी तादाद है. अच्छी बात ये है कि यहां जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय की जरूरत नहीं है. वीकेंड में आप आसानी से इस ट्रिप को पूरा कर सकते हैं.
Image- ranthamboretigerreserve.in
Image- ranthamboretigerreserve.in
अगर आप हिल स्टेशन और बीच देखकर बोर हो गए हैं और फैमिली या दोस्तों के साथ किसी ऐसी जगह की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, जहां जमकर फन कर सकें, तो जंगल सफारी घूमने का प्लान बना सकते हैं. राजस्थान के रणथंभौर का जंगल सफारी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां आपको वाइल्ड लाइफ एन्जॉय करने का मौका मिलेगा, साथ ही पहाड़ और झीलों के साथ ऐसी तमाम चीजें मिलेंगी, जो आपका मन मोह लेंगी.
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के सवाई माधोपुर में मौजूद है. यहां बाघों की अच्छी खासी तादाद है. अच्छी बात ये है कि यहां जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय की जरूरत नहीं है. वीकेंड में आप आसानी से इस ट्रिप को पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी इस ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए डीटेल्स.
जंगल सफारी की टाइमिंग्स
- एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक: 06:30 am - 10:00 am और 02:30 pm - 06:00 pm
- एक नवंबर से 31 जनवरी तक: 07:00 am - 10:30 am और 02:00 pm - 05:30 pm
- एक फरवरी से 31 मार्च तक: 06:30 am - 10:00 am और 02:30 pm - 06:00 pm
- एक अप्रैल से 15 मई तक: 06:00 am - 09:30 am और 03:00 pm - 06:30 pm
- 16 मई से 30 जून तक: 06:00 am - 09:30 am और 03:30 pm - 07:00 pm
कैसे होगी बुकिंग
अगर आप जंगल सफारी जाना चाहते हैं तो अक्टूबर में वहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. उस समय पर मौसम भी काफी अच्छा होता है. इसके लिए टूरिस्ट जीप सफारी और कैंटर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं. जानिए कैसे होगी बुकिंग-
- ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको ranthamboretigerreserve.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद वो डेट चुनें जिसमें आप घूमने जाना चाहते हैं.
- अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को भरें.
- रणथंभौर नेशनल पार्क को 10 हिस्सों में बांटा गया है, आप जिस जोन में घूमना चाहते हैं, वो चुनें.
- जिप्सी या कैंटर जिसकी सवारी चाहते हैं, उसे चुनें.
- इसके बाद टाइमिंग्स चुनें और बुकिंग करें.
जीप और कैंटर की बुकिंग का खर्च
TRENDING NOW
जंगल सफारी घूमने के लिए आपको 6 सीटर जीप के लिए 1800 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा, वहीं विदेशी नागरिकों के लिए ये फीस 3700 रुपए प्रति व्यक्ति है. वहीं 20 सीटर कैंटर के लिए भारतीय नागरिकों को 1300 रुपए प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों को 2700 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा.
ये बातें भी जान लें
- जंगल सफारी की बुकिंग करते समय आपको पूरी फीस पहले ही चुकानी होगी.
- सफारी में पहुंचने पर सभी आगंतुकों को एक फोटो पहचान पत्र देना जरूरी है.
- बुकिंग होने के बाद रिफंड या बुकिंग को कैंसिल करने का तरीका नहीं है.
- आप अपनी सफारी को 365 दिन पहले बुक कर सकते हैं.
- सफारी बुकिंग के लिए विदेशी/एनआरआई पर्यटकों के लिए पासपोर्ट विवरण अनिवार्य है.
- जंगल सफारी परमिट सीमित संख्या में उपलब्ध हैं, इसलिए जंगल सफारी और आपका पसंदीदा सफारी जोन उपलब्धता पर निर्भर है.
06:09 PM IST