Rajya Sabha Election 2023: इन 3 राज्यों की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख घोषित, जानिए कब होगी वोटिंग
जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं, उसमें से 6 सीटें पश्चिम बंगाल की हैं, 3 सीटें गुजरात की हैं और 1 सीट गोवा की है. यहां जानिए कब होगा नामांकन और किसी दिन होगी वोटिंग और मतगणना.
Image- PTI
Image- PTI
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने गुजरात, पश्चिम बंगाल और गोवा में होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2023) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 6 जुलाई को जारी होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई है. वहीं नाम वापसी की तारीख 17 जुलाई रखी गई है. सभी 10 सीटों पर वोटिंग 24 जुलाई को होगी और इसी दिन मतगणना भी की जाएगी.
एस जयशंकर समेत इन लोगों का खत्म हो रहा कार्यकाल
जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं, उसमें से 6 सीटें पश्चिम बंगाल की हैं, 3 सीटें गुजरात की हैं और 1 सीट गोवा की है. गुजरात से राज्यसभा सदस्य बने विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश चंद्र अनावडिया और जुगल सिंह माथुर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. ये तीनों सीटें भारतीय जनता पार्टी की हैं.
वहीं पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, डोलासेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुरेंद्र शेखर रे और कांग्रेस के प्रदीप भटटाचार्य का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा गोवा की एक सीट पर भाजपा सांसद विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है. 24 जुलाई को इन सभी सीटों के लिए मतदान होंगे.
ये है पूरा शेड्यूल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिसूचना जारी करने की तारीख: 13 जुलाई
नामांकन की अंतिम तारीख: 14 जुलाई
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख: 17 जुलाई
वोटिंग की तारीख: 24 जुलाई
मतदान का समय: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
मतगणना की तारीख: 24 जुलाई शाम 5 बजे से
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:36 AM IST