Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा दांव, मेनिफेस्टो में किसानों के लिए ब्याज मुक्त लोन की घोषणा
Congress Manifesto Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही अपना-अपना पूरा जोर लगा रही हैं. इसी बीच कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बड़ा दांव खेला है. राजस्थान में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और इस घोषणापत्र में बड़े-बड़े वादे किए है.
Rajasthan Assembly Election 2023: पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब अगला नंबर राजस्थान का है. राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही अपना-अपना पूरा जोर लगा रही हैं. इसी बीच कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बड़ा दांव खेला है. राजस्थान में आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और इस घोषणापत्र में बड़े-बड़े वादे किए है. जानिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कही गईं खास बातें
2 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे जारी किया. इस मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. कांग्रेस ने राजस्थान के किसानों के लिए 2 लाख रुपए तक के ब्याज मुक्त लोन का वादा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी.
4 लाख सरकारी नौकरियां
इसके साथ ही पांच सालों में 10 लाख नौकरियों के अवसर सृजन करने और 4 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती करने का वादा किया है. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने परिवार की एक महिला सदस्य को साल में 10000 रुपए की सम्मान राशि देने के लिए भी कहा है. इसके अलावा प्रदेश में जाति जनगणना करवाने और 'चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा' की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने की बात कही है. इसके साथ ही कहा है कि पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए एक नई योजना लाएंगे.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए वादे
TRENDING NOW
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को एमएसपी देने और जाति जनगणना कराने का वादा किया. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी तमाम वादे किए गए हैं. इसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा है. इसके अलावा राज्य द्वारा संचालित Roadways बसों में महिलाओं को मौजूदा छूट के अतिरिक्त निःशुल्क यात्रा के लिए हर महीने एक फ्री कूपन की घोषणा की है.
राजस्थान में 200 सीटों के लिए होगा मतदान
बता दें कि राजस्थान में मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है. अशोक गहलोत वहां के सीएम हैं. राजस्थान में 200 सीटों के लिए चुनाव होना है और बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 101 सीटें हासिल करने की जरूरत है. 200 सीटों के लिए कुल 5.25 करोड़ वोटर्स वोट करेंगे. इनमें से 2.73 करोड़ पुरुष वोटर हैं और 2.52 करोड़ महिला वोटर हैं. वहीं 22.04 लाख नए वोटर हैं. बता दें कि राजस्थान में पिछले कई सालों से सरकार बदलने का रिवाज रहा है. कोई भी पार्टी यहां लगातार दो बार सरकार नहीं बना पायी है. ऐसे में इस बार भाजपा कांग्रेस रिवाज को कायम रखने और कांग्रेस इस रिवाज को बदलने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है.
12:02 PM IST