Radha Ashtami 2022 : राधाष्टमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में
आज 4 सितंबर को रविवार के दिन राधाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करना हो, तो श्रीराधा का पूजन करो, श्रीकृष्ण की कृपा स्वयं हो जाएगी. यहां जानिए शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक की जानकारी.
राधाष्टमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में (Zee News)
राधाष्टमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में (Zee News)
हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के करीब 15 दिनों बाद राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधारानी का जन्म हुआ था. ब्रज क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तरह राधाष्टमी की भी खूब धूम होती है. मंदिरों में कई दिन पहले से राधाष्टमी की तैयारियां होती हैं. आज 4 सितंबर को रविवार के दिन राधाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद मिश्र से जानते हैं, राधाष्टमी का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.
राधाष्टमी का महत्व समझें
ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करना हो, तो श्रीराधा का पूजन करो, श्रीकृष्ण की कृपा स्वयं हो जाएगी. भगवान श्रीकृष्ण अक्सर कहा करते थे, 'राधा मेरी स्वामिनी, मैं राधे को दास, जनम-जनम मोहे दीजिए, वृंदावन को वास'. यानी श्रीकृष्ण राधारानी को अपनी स्वामिनी मानते थे और स्वयं को उनका दास कहा करते थे. इसके अलावा वे वृंदावन से विशेष प्रेम किया करते थे. इससे साफ है कि जहां राधा का भजन और पूजन होगा, वहां श्रीकृष्ण की मौजूदगी तो जरूर होगी. पुराणादि में राधाजी का 'कृष्ण वल्लभा' कहकर गुणगान किया गया है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि श्रीमद देवी भागवत में श्रीराधा की पूजा की अनिवार्यता का निरूपण करते हुए कहा है कि श्री राधा की पूजा न की जाए तो भक्त श्री कृष्ण की पूजा का अधिकार भी नहीं रखता. श्रीराधा भगवान श्री कृष्ण के प्राणों की अधिष्ठात्री देवी मानी गई हैं. आज के दिन राधारानी के मंत्रों का जाप करने, राधाष्टमी की कथा पढ़ने या सुनने मात्र से व्यक्ति के जाने-अनजाने किए गए तमाम पाप मिट जाते हैं और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
पूजा का शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि प्रारम्भ 3 सितम्बर 2022, शनिवार के दिन दोपहर 12:28 बजे से हो चुका है. ये 4 सितंबर रविवार के दिन सुबह 10:39 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के कारण इसे आज मनाया जा रहा है. आज अमृत काल दोपहर 01:22 मिनट से 02:53 मिनट तक है, वहीं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक राहुकाल रहेगा. राहुकाल को छोड़कर दिनभर में किसी भी समय राधारानी का विधि विधान से पूजन किया जा सकता है. लेकिन अमृतकाल में पूजन करना श्रेष्ठ है.
ऐसे करें राधारानी का पूजन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे पहले पूजा का स्थान साफ करके राधा और कृष्ण की मूर्ति स्थापित करें. राधा और कृष्ण का आवाह्न करें. इसके बाद पूजन प्रारंभ करें. मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराकर, उनका श्रृंगार करें. इसके बाद उन्हें, रोली, अक्षत, धूप, दीप, पुष्प, नैवेद्य आदि अर्पित करें. मंत्रजाप करें और राधारानी की कथा का पाठ करें. अंत में आरती करें. संभव हो तो दिन भर व्रत रखें, नहीं रह सकते तो पूजा के बाद व्रत खोल सकते हैं.
09:45 AM IST