Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग शुरू, खड़गे या थरूर- कौन होगा अगला बॉस?
Congress President Election: कांग्रेस पार्टी के अगले अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग सोमवार को शुरू हो चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने वोट डाला.
Congress President Election: कांग्रेस पार्टी के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मतदान सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हो गया. यह शाम 4 बजे तक चलेगा. कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का नतीजा 19 अक्टूबर को आएगा. इन चुनावों में तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आमने-सामने हैं. कांग्रेस पार्टी के भाग्य का फैसला 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा, जो पार्टी प्रमुख के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में शामिल हैं. शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का पुनरुद्धार शुरू हो गया है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का भाग्य इसके कार्यकर्ताओं के हाथों में है.
सोनिया गांधी ने डाला वोट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को पार्टी के अगले अध्यक्ष के वास्ते हो रहे चुनाव के लिए मतदान किया. मतदान से पहले सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से सवालों के जवाब में कहा कि वह इसका (चुनाव) लंबे समय से इंतजार कर रही थीं. सोनिया गांधी के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वोट डाला.
हमारे लिए लोकतंत्र हमारी धमनियों में रक्त के साथ बहने वाला विचार है और इसकी हर हाल में रक्षा करेंगे, मजबूत करेंगे।
— Congress (@INCIndia) October 17, 2022
कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए जारी मतदान और कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी। pic.twitter.com/FyccfkWW0b
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मतदान सोमवार सुबह 10 बजे आरंभ हुआ. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पी चिदंबरम और जयराम रमेश सहित कई नेताओं ने वोट डाला. पार्टी मुख्यालय में चिदंबरम ने सबसे पहले मतदान किया. उनके बाद पार्टी महासचिव रमेश, अजय माकन और कई अन्य लोगों ने मतदान किया.
थरूर ने कहा-जीत का भरोसा
थरूर ने कहा कि उन्हें चुनाव जीतने का भरोसा है, लेकिन उन्होंने अपने खिलाफ खड़ी बाधाओं को स्वीकार किया. थरूर ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम में मीडियाकर्मियों से कहा कि मुझे विश्वास है. कांग्रेस पार्टी का भाग्य पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथों में है. पार्टी के नेता और प्रतिष्ठान दूसरे उम्मीदवार के साथ होने के कारण हमारे खिलाफ मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं. थरूर ने यह भी कहा कि उन्होंने खड़गे से बात की और कहा कि जो कुछ भी होगा, हम सहयोगी और दोस्त बने रहेंगे.
It’s this morning at @incKerala headquarters, Indira Bhavan, Thiruvananthapuram, in the party’s Presidential elections. Whatever happens, may @incIndia win!#ThinkTomorrowThinkTharoor #ChooseChangeChooseCongress pic.twitter.com/QTsaQXROOL
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 17, 2022
खड़गे ने भी कहा कि यह हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है. हमने एक दूसरे से जो कुछ भी कहा वह एक दोस्ताना नोट पर है. हमें मिलकर पार्टी बनानी है. (शशि) थरूर ने मुझे फोन किया और मुझे शुभकामनाएं दीं और मैंने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
01:00 PM IST