होली पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी देशवासियों को बधाई, कहा- 'रंगों का पर्व लाए जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह'
PM Narendra Modi Holi Wishes: पीएम नरेंद्र मोदी ने होली के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. देश के कुछ हिस्सों में सोमवार तो कुछ हिस्सों में मंगलवार को त्योहार मनाया जाएगा.
PM Narendra Modi Holi Wishes: पूरे देश में होली की धूम जगह-जगह दिखाई दे रही है. हर कोई होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सियाचिन ग्लेशियर में जवानों के साथ होली मनाई है. आपको बता दें कि देश के कुछ हिस्सों में सोमवार को होली मनाई जाएगी, जबकि कुछ हिस्सों में मंगलवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा.
PM Narendra Modi Holi Wishes: होली पर पीएम मोदी ने X पर लिखा पोस्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं. स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए.' आपको बता दें कि देशभर में आज होलिका दहन का पर्व मनाया जा रहा है. इसके बाद 25 और 26 मार्च को रंग खेला जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान का असर होली पर भी पड़ा है. बाजार में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई राजनीतिक दलों से जुड़े गुलाल और पिचकारी बाजार में मिल रहे हैं.
देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं। स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2024
PM Narendra Modi Holi Wishes: रक्षा मंत्री ने सियाचिन में सैनिकों के साथ मनाई होली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में सैनिकों के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया. इस अवसर पर उनके साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली भी थे. रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि उन्होंने सैनिकों के साथ एक दिन पहले होली मनाने का फैसला किया, क्योंकि उनका मानना है कि त्योहारों को सबसे पहले देश के रक्षकों के साथ मनाया जाना चाहिए.
PM Narendra Modi Holi Wishes: रक्षा मंत्री ने कहा, जल्द ही करेंगे सियाचिन का दौरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजनाथ सिंह ने राष्ट्र की सेवा में प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में लेह के युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. रक्षा मंत्री ने वहां तैनात सैनिकों से कहा कि वह जल्द ही सियाचिन का दौरा करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. राजनाथ सिंह का सियाचिन के दौरे पर जाने और वहां सैनिकों के साथ होली मनाने का कार्यक्रम था. हालांकि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया और उन्होंने लेह में सैनिकों के साथ रंगों का त्योहार मनाया.
06:03 PM IST