इनवेस्टमेंट समिट में बोले पीएम मोदी- 'उत्तराखंड में करें डेस्टिनेशन वेडिंग, Make In India की तरह हो Wedding in India'
PM Narendra Modi on Uttarakhand Investment Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के अमीर उत्तराखंड में करें डेस्टिनेशन वेडिंग. जानिए पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें.
PM Narendra Modi on Uttarakhand Investment Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी देहरादून में दो दिन चल रहे उत्तराखंड इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, 'भारत सरकार 21वीं सदी के आधुनिक कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर उत्तराखंड में अभूतपूर्व इन्वेस्टमेंट कर रही है.' अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के अरबपतियों से अपील की है कि वह उत्तराखंड में आकर डेस्टिनेशन वेडिंग करें. पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया की तरह ही Wed in India होना चाहिए.
PM Narendra Modi on Uttarakhand Investment Summit: मेक इन इंडिया जैसा चलाए वेडिंग इन इंडिया मूमेंट
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'देश के धन्ना सेठों को मैं कहना चाहता हूं,अमीर लोगों को कहना चाहता हूं. मिलेनियर्स-बिलेनियर्स से कहना चाहता हूं. हमारे यहां माना जाता है, कहा जाता है, जो शादी होती है ना वो जोड़े ईश्वर बनाता है. ईश्वर तय करता है ये जोड़ा. मैं समझ नही पा रहा हूं जोड़े जब ईश्वर बना रहा है तो जोड़ा अपने जीवन की यात्रा उस ईश्वर के चरणों में आने की बजाय विदेश में जाकर के क्यों करता है.मैं तो चाहता हूं मेरे देश के नौजवानों को मेक इन इंडिया जैसा एक मूवमेंट चलना चाहिए, वेडिंग इन इंडिया.'
Delighted to see global investors converge at the Uttarakhand Investors' Summit. This will significantly contribute to the state's development journey. https://t.co/vP1P2K3hvB
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2023
PM Narendra Modi on Uttarakhand Investment Summit: पीएम मोदी ने कहा, ' उत्तराखंड में हो परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग'
बकौल पीएम नरेंद्र मोदी, 'शादी हिन्दुस्तान में करो. ये दुनिया के देशों में शादी करने का ये हमारे सारे धन्ना सेठ का आजकल का फैशन हो गया है. यहां कई लोग बैठे होंगे अब नीचा देखते होंगे. और मैं तो चाहूंगा, आप कुछ इनवेस्टमेंट कर पाओ न कर पाओ छोड़ो, हो सकता है सब लोग न करें. कम से कम आने वाले पांच साल में आपके परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिये. अगर एक साल में पांच हजार भी शादियां यहां होने लग जाए ना, नया इंफ्रास्ट्रकचर खड़ा हो जाएगा, दुनिया के लिए ये बहुत बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा.'
PM Narendra Modi on Uttarakhand Investment Summit: तीसरे टर्म में दुनिया के टॉप तीन इकोनॉमी में होगा भारत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'भारत के लिए, भारत की कंपनियों के लिए, भारतीय निवेशकों के लिए मैं समझता हूं ये अभूतपूर्व समय है. अगले कुछ वर्षों में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमी बनने जा रहा है. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरी तीसरी टर्म में देश दुनिया में पहले तीन में होकर रहेगा. स्थिर सरकार, सपोर्टिव पॉलिसी सिस्टम, रिफॉर्म से ट्रांसफॉर्म की मानसिकता और विकसित होने का आत्मविश्वास, ऐसा संयोग पहली बार बना है. मैं कहता हूं कि यही समय है, सही समय है. ये भारत का समय है.
04:18 PM IST