क्या है Bastille Day परेड, जिसमें शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 107 साल बाद मार्च करेंगे पंजाब रेजिमेंट के जवान
What is Bastille Day Parade, History and Significance: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस के दौरे के लिए राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं. पीएम मोदी बास्टील डे परेड में शामिल होंगे. जानिए क्या है बास्टील डे परेड.
What is Bastille Day Parade, History and Significance: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे के लिए राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं. पेरिस पहुंचने के बाद फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया है. ह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं सालगिरह का भी प्रतीक है. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बास्टील-डे परेड में भाग लेंगे. हर साल 14 जुलाई इसे फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 14 जुलाई 1789 ने बास्टील का सैन्य किले और जेल पर आम जानता ने धावा बोल दिया था. इससे फ्रेंच क्रांति की शुरुआत हुई थी.
What is Bastille Day Parade, History and Significance: भीड़ ने बोल दिया था धावा
पेरिस के बास्टील में एक किला था, जिसका निर्माण पेरिस के पूर्वी दरवाजे की रखवाली के लिए किया गया था. इस किले को बाद में जेल में तब्दील कर दिया गया था. 17वीं और 18वीं सदी के दौरान इसका इस्तेमाल राजनीतिक कैदियों को रखने के लिए किया जाने लगा. 18वीं सदी में बेस्टाइल बर्बन साम्राज्य की क्रूरता का प्रतीक बन गया था. 14 जुलाई 1789 में भीड़ ने बास्टील किले पर रखे हथियारों को लेने के लिए धावा बोल दिया था. जब गार्ड्स ने रोकने की कोशिश की तो क्रांतिकारियों ने जेल पर कब्जा कर लिया और सात कैदियों को रिहा कराया.
What is Bastille Day Parade, History and Significance: 1880 में पहली बास्टील डे परेड
साल 1880 में पहली बार बास्टील परेड का आयोजन किया गया था. इसी साल 14 जुलाई को फ्रांस में राष्ट्रीय छुट्टी घोषित कर दी गई थी. मिलिट्री परेड के साथ-साथ राजनेता स्पीच देते हैं. साथ ही आतिशबाजी भी होती थी. जनता “Vive le 14 juillet!” नारा लगाते हैं. इसका मतलब है 14 जुलाई अमर रहे. बास्टील डे परेड में करीब साढ़े नौ हजार सैनिक शामिल होते हैं. इसमें 7800 पैदल सैनिक होते हैं. द्वितीय विश्व युद्ध और साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण इस परेड को रद्द कर दिया गया था.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि इस साल बास्टील डे परेड में भारतीय सेना के तीनों विंग शामिल होंगी. सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व पंजाब रेजिमेंट करेगी. इसके अलावा परेड में राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट बैंड भी शामिल होगा. पंजाब रेजिमेंट के सैनिकों ने पहले विश्व युद्ध में मेसोपोटामिया, गैलीपोली, फिलिस्तीन, मिस्र, चीन, हांगकांग, दमिश्क (सीरिया) और फ्रांस में लड़ाई लड़ी थी.
08:20 PM IST