PM Modi ने किया पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए.
PM Modi ने किया पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
PM Modi ने किया पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. उद्घाटन से पहले उन्होंने पोर्ट ब्लेयर में विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar International Airport in Port Blair, via video conferencing. pic.twitter.com/UXKLEk7iaV
— ANI (@ANI) July 18, 2023
710 करोड़ की लागत से बना टर्मिनल
जानकारी के मुताबिक नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल करीब 710 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इसकी डिजाइन को प्रकृति से प्रेरित होकर बनाया गया है और टर्मिनल को शंख के आकार में बनाया गया है. इसके अलावा 28 चेक इन काउंटर, तीन यात्री बोर्डिंग ब्रिज और चार कन्वेयर बेल्ट हैं. करीब 40,800 वर्ग मीटर में बना ये टर्मिनल सालाना 50 लाख पैसेंजर्स की क्षमता रखता है.
#WATCH | Delhi: "... With this new terminal in Port Blair, the ease of travel will improve, ease of doing business will improve and the connectivity will also improve...," says PM Modi as he inaugurates the New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar International Airport… pic.twitter.com/Hm4Ir4NOvd
— ANI (@ANI) July 18, 2023
प्राकृतिक रोशनी का खास इंतजाम
पूरे टर्मिनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें रोजाना करीब 12 घंटों तक प्राकृतिक रोशनी बनी रहे. इसके लिए छत पर तमाम रोशनदान बनाए गए हैं. करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट पर दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 जैसे प्लेन के लिए पार्किंग एरिया बनाया गया है. इससे एयरपोर्ट पर 10 विमानों को एक साथ पार्क किया जा सकेगा. इस नए टर्मिनल के बनने से अब केंद्र शासित प्रदेश की कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बनाया जा सकेगा.
पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहीं ये खास बातें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका विकास का मतलब है हर क्षेत्र का विकास. पीएम ने कहा कि दलों की स्वार्थ नीति के कारण अब तक विकास नहीं हो सका.लेकिन हमारी सरकार ने दोगुनी रफ्तार से विकास किया. अंडमान निकोबार में 50 हजार घरों तक पानी पहुंचाया. 2014 के बाद अंडमान निकोबार में पर्यटकों की संख्या दोगुनी हुई और ये जगह पर्यटकोंं की पसंदीदा जगह बनी. अब अंडमान-निकोबार से कनेक्टिविटी को और भी बेहतर किया जा सकेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:38 AM IST