BJP Foundation Day पर पीएम मोदी ने पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को दी बधाई! भाजपा को बताया देश की सबसे पसंदीदा पार्टी
भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने की सराहना की है. साथ ही भाजपा को देशदेश की सबसे पसंदीदा पार्टी बताया है और एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में चुने जाने का विश्वास जताया है.
45th BJP Foundation Day: आज 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी 45वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने की सराहना की है. साथ ही भाजपा को देशदेश की सबसे पसंदीदा पार्टी बताया है.
जानिए पीएम मोदी ने ट्वीट में क्या लिखा
स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि 'भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. आज पार्टी के उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है. मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो 'राष्ट्र प्रथम' के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है.'
Today, on the Sthapana Diwas of @BJP4India, I extend my greetings to all fellow Party Karyakartas from across the length and breadth of India. I also recall with great reverence the hardwork, struggles and sacrifices of all those great women and men who built our Party over the…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024
विविधता के खूबसूरत रंगों से सजा है NDA
पीएम ने इसके अलावा और भी ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- ' हमें NDA का अभिन्न अंग होने पर भी गर्व है, क्योंकि यह गठबंधन देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को साथ लेकर भारत को आगे ले जाने में विश्वास रखता है. NDA एक ऐसा गठबंधन है, जो देश की विविधता के खूबसूरत रंगों से सजा है. हमारी यह साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाले समय में हमारा यह गठबंधन और भी मजबूत होगा.'
We are also proud to be an integral part of the NDA, which manifests a perfect harmony between national progress and regional aspirations. The NDA is a vibrant alliance, encapsulating India’s diversity. We cherish this partnership and I am sure it will get even stronger in the…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024
चुनाव में देश की जनता एक बार फिर से चुनेगी, मैं आश्वस्त हूं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'देश की जनता-जनार्दन एक नई लोकसभा चुनने को पूरी तरह से तैयार है. मैं आश्वस्त हूं कि देशभर के मेरे परिवारजन हमें एक और कार्यकाल का आशीर्वाद देने जा रहे हैं, ताकि बीते एक दशक में विकसित भारत के लिए जो नींव तैयार की गई है, उसे नई मजबूती दी जा सके. मैं एक बार फिर भाजपा और एनडीए के अपने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं, जो सरकार और जनता के बीच विकास की सबसे मजबूत कड़ी हैं.'
India is all set to elect a new Lok Sabha. I am confident that the people are going to bless us with another term so that we can build on the ground covered in the last decade. I also convey my best wishes to all our BJP and NDA Karyakartas as they are working among people and…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2024
1980 में हुई थी भाजपा की स्थापना
बता दें कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में हुई थी और अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष चुने गए थे. हालांकि यह भी एक तथ्य है कि भाजपा का गठन भले ही वर्ष 1980 में हुआ हो, लेकिन इसका इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ है. भारतीय जनसंघ की स्थापना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में 1951 में हुई थी.
10:08 AM IST