Pacific Countries: भारत के लिए गर्व का क्षण, पीएम मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
PM Modi gets highest honour of Fiji: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने फिजी के सर्वोच्च सम्मान, 'द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया गया है.
Pacific Countries: भारत के लिए गर्व का क्षण, पीएम मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Pacific Countries: भारत के लिए गर्व का क्षण, पीएम मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
PM Modi gets highest honour of Fiji: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने फिजी के सर्वोच्च सम्मान, 'द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका की ओर से दिया गया.
भारत के लिए गर्व का क्षण
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 22, 2023
प्रधानमंत्री @narendramodi को फिजी के पीएम ने फिजी के सर्वोच्च सम्मान 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया गया pic.twitter.com/3um0Eisdhn
पीएम मोदी को मिला एबाक्ल अवॉर्ड
रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ ने पीएम मोदी को एबाक्ल अवॉर्ड (Ebakl Award) से सम्मानित किया. पीएम मोदी को ये दोनों अवॉर्ड पापुआ न्यू गिनी में ही दिए गए हैं. पीएमओ इंडिया ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. जिसमें लिखा है कि पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने प्रधानमंत्री को भेंट दी.
President Surangel Whipps, Jr. of Palau presented PM @narendramodi with an Ebakl. It is one of the most important tools for the people of Palau and has a strong link with the local culture. It also symbolises leadership and wisdom. pic.twitter.com/2jo3RcLLM0
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2023
न्यू गिनी के PM जेम्स मारापे ने मोदी के पैर छूए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया था. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री खुद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचें. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर आशिर्वाद लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया. इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. यहां प्रवासी भारतीयों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री मोदी के लिए बदली परंपरा
सामान्य तौर पर पापुआ न्यू गिनी में शाम ढलने के बाद राष्ट्रध्यक्षों को पारंपरिक स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री खुद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचें. इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
12:39 PM IST