PM मोदी की कुल संपत्ति 26 लाख से बढ़कर 2.23 करोड़ हुई, जमीन कर दी दान- सैलरी भी करते हैं डोनेट
PM Narendra Modi total assets: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर PM मोदी की कुल संपत्ति का ब्योरा डाला गया है. पीएम मोदी के पास कुल 2.33 करोड़ रुपए की संपत्ति है और उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.
PM Narendra Modi total assets: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई कार नहीं है. कोई प्रॉपर्टी नहीं है. गुजरात के गांधीनगर में जमीन थी, वो भी दान कर दी. अब प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 2.33 करोड़ की संपत्ति है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में 26 लाख रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है. कुल मिलाकर उनके पास अब सिर्फ चल संपत्ति बची है, कोई अचल संपत्ति नहीं है.
बैंक अकाउंट में रखा है ज्यादातर पैसा
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर PM मोदी की संपत्ति का डिक्लेरेशन किया गया है. पीएम मोदी के पास जो चल संपत्ति है, उसमें से ज्यादातर बैंक में जमा है. इनता ही नहीं पीएम मोदी के पास कोई बॉन्ड, म्यूचुअल फंड या शेयर नहीं है. न ही उनके पास खुद का कोई वाहन है. हालांकि, पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां हैं.
पिछले साल तक 2.23 करोड़ संपत्ति थी
31 मार्च 2021 तक पीएम मोदी के पास 2,23,82,504 की चल संपत्ति और 1.1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति थी. अब उन्होंने अपनी अचल संपत्ति (गांधीनगर की जमीन) को दान कर दिया है. 31 मार्च 2022 तक पीएम के पास कोई संपत्ति नहीं है. जबकि उनकी संपत्ति अब बढ़कर 2.33 करोड़ रुपए हो गई है.
क्या है पीएम मोदी की संपत्ति का ब्योरा
- पीएम मोदी के पास 35250 रुपए कैश है.
- पीएम मोदी के पास 189305 रुपए की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है.
- पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office National Savings Certificate) की वैल्यू 9,05,105 रुपए है.
- 4 सोने की अंगूठियां हैं, जिनकी वैल्यू 1.73 लाख रुपए है.
कितनी बढ़ी PM Modi की संपत्ति
TRENDING NOW
PM Modi की चल संपत्ति एक साल पहले की तुलना में 26.13 लाख रुपए बढ़ी है. लेकिन अब उनके पास अचल संपत्ति नहीं है. गांधीनगर की जो जमीन पीएम मोदी ने दान की है उसकी कुल कीमत 31 मार्च, 2021 तक 1.1 करोड़ रुपए थी. बता दें, पीएम मोदी अपनी सैलरी भी दान करते हैं.
04:18 PM IST