One Word Tweet: NASA से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ट्रेंड में हुए शामिल, जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत
One Word Tweet: Twitter पर आज से वन वर्ड ट्वीट का अब एक नया चलन शुरू हो गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा का भी एक विषय बना हुआ है.
One Word Tweet: ट्विटर पर वन वर्ड ट्वीट ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी 'क्रिकेट' लिखकर एक ट्वीट किया है. तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने 'डेमोक्रेसी' लिखकर ट्वीट किया. इस तरह के लाखों ट्वीट अब तक हो चुके हैं. अमेरिकी ट्रेन सर्विस से जुड़ी एक कंपनी एमट्रैक ने सबसे पहले एक ट्वीट किया. ये ट्वीट शुक्रवार 2 सितंबर को साढ़े 12 बजे किया गया. इस ट्वीट में कंपनी ने केवल 'ट्रेन' शब्द लिखा. इस ट्वीट के सामने आने के बाद ट्विटर पर पूरा ट्रेंड चल पड़ा.
cricket
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 2, 2022
universe
— NASA (@NASA) September 1, 2022
democracy
— President Biden (@POTUS) September 2, 2022
दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा One Word Tweet
अमेरिका से शुरू हुआ ये ट्विटर ट्रेंड देखते-देखते दुनियाभर में ट्रेंड करने लगा. केवल सेलिब्रिटीज और आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि कई बड़ी संस्थाएं भी इसमें शामिल हो गईं. इस वन वर्ड ट्वीट ट्रेंड में अमेरिकी संस्था नासा भी शामिल हो गई. नासा ने ट्वीट कर लिखा- 'Universe' इसके अलावा कई और चर्चित कंपनियों और व्यवसायों जैसे स्टारबक्स, गूगल मैप्स, डब्ल्यूडब्ल्यूई और आईसीसी भी इस ट्वीट ट्रेंड में शामिल हुए इसके अलावा इसके अलावा गूगल मैप्स और WWE जैसी संस्थाएं भी इस वन वर्ड ट्वीट ट्रेंड से जुड़ गई.
coffee
— Starbucks Coffee (@Starbucks) September 1, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एडिट बटन से ठीक कर सकेंगे गलतियां
इससे पहले ट्विटर (Twitter) ने 1 सितंबर से एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट जल्द ही प्रीमियम यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर देगी. इस बात की जानकारी ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर दी है. कंपनी ने पोस्ट कर बताया कि, 'कुछ यूजर्स को ट्विटर में एडिट बटन फीचर मिलने लगेगा, क्योंकि इसे हम टेस्ट कर रहे हैं. ट्विटर के लिए एडिट बटन फीचर को लंबे समय से टेस्ट किया जा रहा है. इस साल के शुरुआती महीनों में कंपनी के CEO पराग अग्रवाल ने कंफर्म किया था कि ट्विटर के लिए एडिट बटन फीचर टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि, ट्विटर एडिट बटन फीचर फिलहाल Twitter Blue यानी प्रीमियम यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है, जिन्हें आने वाले कुछ हफ्तों में ये फीचर मिलने लगेगा.
04:40 PM IST