मसूरी के आसपास हैं ये ऑफबीट डेस्टिनेशंस, सुकून की तलाश में पहाड़ों पर जाने वाले नेचर लवर्स जरूर करें एक्सप्लोर
मसूरी में अब इतनी भीड़भाड़ होने लगी है कि आप वहां नेचर के बीच होकर भी सुकून की तलाश नहीं कर पाते. साथ ही टूरिस्ट की अच्छी-खासी भीड़ होने के कारण वहां होटल और घूमने का खर्च भी काफी ज्यादा होता है. यहां जानिए मसूरी के आसपास की वो जगह जहां आप सुकून की तलाश कर सकते हैं.
मसूरी को पहाड़ों की रानी (Queen of Hills) कहा जाता है. ये एक ऐसी जगह है जहां हर कोई जाना चाहता है. आप भी हो सकता है कि पहले कभी मसूरी की सैर करके आए हों. लेकिन मसूरी में अब इतनी भीड़भाड़ होने लगी है कि आप वहां नेचर के बीच होकर भी सुकून की तलाश नहीं कर पाते. साथ ही टूरिस्ट की अच्छी-खासी भीड़ होने के कारण वहां होटल और घूमने का खर्च भी काफी ज्यादा होता है. ऐसे में बेहतर है कि आप मसूरी के आसपास उन जगहों पर घूमने के लिए जाएं जहां पर आपको प्रकृति के करीब रहने का मौका मिले और आप सुकून के कुछ पल गुजार सकें. यहां जानिए ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में-
लंढौर
मसूरी में आपको जितनी भीड़भाड़ मिलेगी, लंढौर में उतना ही सुकून आप तलाश सकते हैं. पूरा रास्ता जंगलों से भरा हुआ है. ये अंग्रेजों की बसाई जगह है. ब्रिटेन की एक जगह के नाम पर ही लंढौर का नाम रखा गया है. यहां पहुंचकर आपको लंढौर बेकहाउस जरूर जाना चाहिए और लाजवाब पेस्ट्री का स्वाद चखना चाहिए. दून वैली और दक्षिण में हिमालय के ब्यूटीफुल सीन्स आपको यहां हर जगह नजर आ जाएंगे.
जबरखेत नेचर रिजर्व
जबरखेत नेचर रिजर्व एक प्राइवेट फॉरेस्ट रिजर्व है, यहां पहुंचकर आप खुद को प्रकृति के बहुत करीब महसूस करेंगे. ये 100 एकड़ क्षेत्र में फैला है. नेचर रिजर्व में वन्यजीवों के साथ ही 100 से अधिक पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां भी पाई जाती हैं. अगर आप बर्ड और नेचर लवर हैं तो आपको ये जगह खूब पसंद आएगी. अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आप इस रिजर्व में घूमते हुए तेंदुए, कई पक्षी और तितलियां भी देख सकते हैं.
भट्टा फॉल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मसूरी जाने वाले ज्यादातर लोग कैम्प्टी फॉल्स पर जाते हैं, लेकिन आप अगर किसी नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो भट्टा फॉल्स जा सकते हैं. मसूरी से लगभग 7 किलोमीटर दूर ये झरना हरियाली से घिरा हुआ है. भट्टा फॉल्स तक पहुंचने के लिए आपको छोटा सा ट्रेक भी पार करना होता है, जिससे आपका अनुभव और भी बेहतर हो जाता है.
क्लाउड्स एंड
इस जगह को क्लाउड्स एंड इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये मसूरी के बॉर्डर पर है. ये जगह भी मसूरी से करीब 7 किमी की दूरी पर है. यहां आपको पहाडियों का खूबसूरत सीन देखने को मिलेगा. जो लोग भीड़भाड़ वाले इलाके से बाहर निकलकर एकांत और प्रकृति के बीच अपना समय गुजारना चाहते हैं, उनके लिए ये जगह काफी अच्छी है.
02:40 PM IST