National Brother's Day 2023 Wishes: आज इन संदेशों के जरिए अपने भाई को भेजें ढेर सारा प्यार और ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं
Happy Brother's Day 2023 हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन भाई के प्रति अपना प्रेम प्रकट करने का दिन है. आप भी आज अपने भाई को खास मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Brother's Day Messages and Quotes: भाई-बहन का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें प्यार भी होता है, तकरार भी होती है और एक दूसरे का साथ निभाने वाली बहुत गहरी दोस्ती भी होती है. ऐसे भाई के प्रति अपना प्रेम प्रकट करने का दिन है ब्रदर्स डे. हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे (National Brother's Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत वैसे तो अमेरिका में हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे इसे ऑस्ट्रेलिया, रूस, जर्मनी और फ्रांस समेत तमाम देशों में मनाया जाने लगा.
अब भारत में भी इस दिन को सेलिब्रेट किया जाने लगा है. आज ब्रदर्स डे के मौके पर अगर आप भी अपने भाई को बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए क्या है, तो इन संदेशों (National Brother's Day 2023 Messages) को भेजकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और उसे ब्रदर्स डे की बधाई दे सकते हैं.
- माना तुमसे लड़ती हूं, झगड़ती हूं मैं,
पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं,
भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है,
तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं.
Happy Brother's Day 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
हैप्पी ब्रदर्स डे 2023
- भाई का होना तोहफे से कम नहीं,
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं.
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं भाई
- खुशनसीब है वो बहन,
जिसके पास भाई होता है,
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात,
भाई हमेशा साथ होता है.
Happy Brother's Day
- तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा,
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा,
जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना,
मेरे पार्टनर इन क्राइम...
मुबारक हो तुमको ब्रदर्स डे मेरे भाई.
- भाई,एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार है,
जो एक पिता,मित्र और भाई की भूमिका
और फर्ज पूरी लगन से निभाता है.
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे भाई.
- दुनिया से एक ही आवाज़ आई,
हम दोंनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई.
हैप्पी ब्रदर्स डे 2023
06:00 AM IST