Miss Universe बनने का देख रही है सपना? तो पहले जान लें ब्यूटी कॉन्टेस्ट से जुड़ी हर बात
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को उम्र 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्हें तीन चरणों (स्विमसूट, इवनिंग गाउन, और इंटरव्यू) में क्वालीफाई करना होता है. फाइनल में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस करने वाली कैंडिडेट को मिस यूनिवर्स का क्राउन प्राप्त होता है
72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 18 नवंबर 2023 को सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में आयोजित होने जा रही है. यह एक इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट है इसका आयोजन 70 वर्षों से करवाया जा रहा है. हर किसी का सपना होता है कि वो मिस यूनिवर्स का क्राउन को अपने सिर पर सजाएं. मिस यूनिवर्स बनना बेहद मुश्किल है क्योंकि इसमें दुनिया भर के अलग-अलग देशों की महिलाओं के साथ टक्कर होती है. इस प्रतियोगिता के लिए कैंडिडेट्स को 3 राउंड्स को क्वालीफाई करना होता है. अगर आप भी मिस यूनिवर्स बनने का सपना देख रही है तो पहले जान लीजिए कैसे क्वालीफाई करने होते हैं राउंड और कितनी होती है योग्यता.
ये होती है योग्यता
मिस यूनिवर्स में अगर पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को तीन चरणों में आंका जाता है- इवनिंग गाउन, स्विमसूट और व्यक्तित्व इंटरव्यू. बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने-अपने देशों में राष्ट्रीय निदेशक के माध्यम से आवेदन करना होता है और साथ ही उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रतियोगिता का विजेता होना चाहिए.
First Round
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहला राउंड प्राइमरी होता है जिसमें लाइव शो होता है. इस राउंड में कैंडिडेट स्विम सूट या एथलेटिक सूट में नजर आती हैं और साथ ही इसमें शाम के शो में उन्हें ईवनिंग गाउन पहनना होता है. बता दें कि इस राउंड में कंटेस्टेंट के फीचर्स और फिजिकल लुक का जजमेंट किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Live Show
लाइव शो और फाइनल कॉन्टेस्ट से पहले सेमीफाइनलिस्ट की घोषणा की जाती है. इसमें कंटेस्टेंट ज्यूरी और जनता के सामने अपना इंट्रोडक्शन देते हैं.
Evening Gown और Interview Round
इवनिंग गाउन में कंटेस्टेंट को ईवनिंग गाउन पहनना होता है, इस दौरान ज्यूरी और जनता उम्मीदवार की पर्सनैलिटी को परखा जाता है. इवनिंग गाउन सेगमेंट में चुनी गईं टॉप-6 कंटेस्टेंट्स को Interview Round में भेजा जाता है. इंटरव्यू राउंड में कंटेस्टेंट के एक जवाब के आधार पर विजेता का फैसला किया जाता है.
इस बेसिस पर होता है सिलेक्शन
राउंड्स को क्वालीफाई करने के बाद जूरी मेंबर कंटेस्टेंट से सोशल, कल्चरल और पॉलिटिकल सब्जेक्ट के आधार पर इंटरव्यू राउंड में सवाल पूछते हैं. जिससे कैंडिडेट की थिंकिंग, माइंडसेट और इंटेलिजेंस का पता लगाया जाता है.
01:23 PM IST