Mandous Cyclone: तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए कयामत लेकर आएगी आज की रात, भयानक रफ्तार से बढ़ रहा मैंडूस तूफान
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ (Mandous) शुक्रवार, 9 दिसंबर की आधी रात पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा और पुडुचेरी के बीच से गुजरेगा. मैंडूस के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु (Tamilnadu) के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rains) के आसार हैं.
Mandous Cyclone: तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए कयामत लेकर आएगी आज की रात, भयानक रफ्तार से बढ़ रहा मैंडूस तूफान (Reuters)
Mandous Cyclone: तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए कयामत लेकर आएगी आज की रात, भयानक रफ्तार से बढ़ रहा मैंडूस तूफान (Reuters)
Cyclone Mandous: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ (Mandous) शुक्रवार, 9 दिसंबर की आधी रात पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा और पुडुचेरी के बीच से गुजरेगा. मैंडूस के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु (Tamilnadu) के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rains) के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को ये जानकारी दी थी. तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि एनडीआरएफ (NDRF) और राज्य आपदा प्रबंधन बल के लगभग 400 जवानों की 12 टीमों को कावेरी डेल्टा एरिया में नागापट्टिनम और तंजावुर, चेन्नई और इसके तीन पड़ोसी जिलों के साथ कुड्डालोर समेत कुल 10 जिलों में तैनात किया गया है.
मैंडूस की वजह से कई जिलों में बंद रहे स्कूल-कॉलेज
मैंडूस के खतरे की वजह से कई जिलों में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं. IMD ने एक अपडेटेड बुलेटिन में कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ आगे बढ़ा है और ये चेन्नई के पूर्व दक्षिण-पूर्वी में लगभग 480 किलोमीटर और करियाकल से 390 किलोमीटर दूर है.
Cyclone Mandous का समय और रास्ता
चक्रवात के कारण 9 दिसंबर को ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा निकटवर्ती दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और एक भयानक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है.
70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Cyclone Mandous बुलेटिन के अनुसार, ‘‘इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 9 दिसंबर को आधी रात के आसपास 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से गुजरने की संभावना है.’’ पुडुचेरी, चेन्नई से करीब 160 किलोमीटर दूर है. तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं.
भाषा इनपुट्स के साथ
08:29 PM IST