किसी महल से कम नहीं है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग वेन्यू, जानिए कितना है एक दिन का किराया
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Venue: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ये कपल राजस्थान के जैसेलमेर के सूर्यगढ़ पैले में सात फेरे लेगा. राजस्थान का सूर्यगढ़ पैलेस इससे पहले भी कई शाही शादियों का गवाह रह चुका है. जानिए कितनी इस जगह का एक दिन का किराया. मिलती है क्या-क्या लग्जरी सुविधाएं.
Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding Venue
Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding Venue
Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding Venue SuryaGarh Palace: बी टाउन के सिजलिंग कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी छह फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों राजस्थान के जैसलमैर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे. कियारा आडवाणी शादी के लिए जैसलमेर पहुंच गई हैं. सूर्यगढ़ पैलेस किसी किले से कम नहीं है. ये कई बड़ी शादियों का गवाह बन चुका है. राजसी शान और शौकत के लिए मशहूर इस पैलेस के बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड के सितारें भी कायल है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद भी सूर्यगढ़ पैलेस में हुई एक शादी में शामिल हो चुके हैं. 65 एकड़ में फैले इस पैलेस में एक दिन बिताने के लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने होंगे.
इतना है एक दिन का किराया
सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर शहर से 18 किलोमीटर दूर रेगिस्तान में स्थित है. सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace Jaisalmer) दिसंबर 2010 में बनकर तैयार हुआ था. होटल के लिए जैसलमेर के पीले पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. होटल में 83 लग्जरी गेस्ट रूम के अलावा स्विमिंग पूल, गार्डन और गेस्ट रूम जैसी सुविधाएं मौजूद है. सूर्यगढ़ पैलेस में पांच तरीके के कमरे हैं. फोर्ट रूम में एक दिन की कीमत 26 हजार रुपए से शुरू होती है. दूसरे टाइप का कैमरा पवेलियन रूम है. इसका एक दिन का किराया लगभग 28,674 रुपए है. तीसरे तरह का रूम हैरिटेज रूम है. इसका हर दिन का किराया 30 हजार 600 रुपए से अधिक है.वहीं, सिग्नेचर स्टाइल रूम का एक दिन का किराया 35 हजार रुपए से अधिक है.लग्जरी स्टाइल के कमरे का एक दिन का किराया 39 हजार रुपए से अधिक है.
साल 2020 में रहे थे कांग्रेस विधायक
साल 2020 में राजस्थान राजनीतिक संकट के दौरान सीएम अशोक गहलोत समर्थित 90 विधायकों को जयपुर से जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शिफ्ट किया गया था. होटल में हेलीपैड की भी सुविधा है. वहीं, ये होटल कई बड़ी शादियों का गवाह बन चुका है. इसी होटल पर देश का पहला समलैंगिक शादी हुई थी. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. होटल की सुख सुविधाओं की बात करें तो यहां पर 84 रूम, 92 बेडरूम है. इसके अलावा दो बड़े गार्डन है. इसके अलावा एक आर्टिफिशियल लेक भी है. वहीं, यहां पर जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल है. किले में पांच बड़े विला, दो बड़े रेस्टोरेंट, इनडोर गेम्स की सुविधा है. यहां पर हॉर्स राइडिंग के लिए मैदान, मिनी जू और ऑर्गेनिक गार्डन भी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 की ज्यादातर शूटिंग भी सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर हुई थी. अक्षय कुमार एक महीने इस जगह रुके थे. होटल के मालिक मेघराज सिंह के जैसलमेर के अलावा बीकानेर में होटल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:04 PM IST