Diwali 2022: दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल, बनी रहेगी घर में बरकत
Diwali 2022: दिवाली की रात लक्ष्मी पूजा के दौरान आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं कुछ खास बातों के बारे में जिन्हें अपनाकर आपके घर में बरकत बनी रहेगी.
Diwali 2022: दिवाली का त्योहार आ गया है. प्रकाश के इस त्योहार दिवाली को पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोग अपने घरों और दफ्तरों में मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, घरों को दीयों, रंगोली आदि से सजाते हैं. नए कपड़े पहनते हैं और अपने सगे- संबंधियों में मिठाईयां भी बाटतें हैं. तो इस दिवाली (Diwali Puja) का जश्न मनाने से पहले जान लेते हैं दिवाली की पूजा के दौरान क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए. इसके साथ मां लक्ष्मी की पूजा करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
दीयों से हुआ भगवान राम का स्वागत
हिंदू पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि भगवान राम लंका के राजा रावण का वध करके 14 साल बाद वनवास बिताकर दिवाली पर अयोध्या लौटे थे. भगवान राम का स्वागत करने के लिए अयोध्यावासियों ने दीयों को जलाकर खुशियां मनाई थी. लोग रोशनी के त्योहार के हिस्से के रूप में लक्ष्मी, गणेश और कुबेर से स्वास्थ्य, धन और समृद्धि की कामना करते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या करें
- दिवाली के पहले अपने घर और ऑफिस की सफाई करें. समृद्धि लाने के लिए इसे दीये, फूल, रंगोली और मोमबत्तियों से सजाएं.
- घर के प्रवेश द्वार के दोनों और नारियल के साथ कलश को रखना शुभ माना जाता है.
- दिवाली की पूजा करने से पहले अपने पूजाघर की भी सफाई कर लें. जिस स्थान पर पूजा करने जा रहे हैं, उस स्थान पर लाल रंग का कपड़ा बिछा दें.
- दिवाली की पूजा प्रदोष काल के दौरान करने की मान्यता है.
क्या न करें
- दिवाली की पूजा करने के लिए कांच की मूर्तियों का इस्तेमाल करें. इसके बजाए मिट्टी या चांदी से बनी मूर्तियों को खरीदने की सलाह दी जाती है.
- ऐसी मान्यता है कि दिवाली की रात हम देवी लक्ष्मी का स्वागत करते हैं. इसलिए हमें घर के दरवाजे के सामने जूता नहीं रखना चाहिए.
- दिवाली की पूजा में हमें लोहे के बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- इसके साथ ही दरवाजे पर या अपने छत पर कचरा छोड़ने से बचना चाहिए.
- दिवाली केदिन मांसाहारी भोजना या शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
क्या है पूजा करने का शुभ काल
द्रिक पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली पूजा (Diwali Puja Shubh Muhurat) करने का शुभ समय शाम 6:53 बजे से रात 8:16 बजे तक रहेगा. परंपरा के अनुसार, दिवाली पूजा (Diwali) प्रदोष काल के दौरान की जानी चाहिए, जो शाम 5:43 बजे शुरू होती है और सोमवार को रात 8:16 बजे समाप्त होती है.
12:54 PM IST