Karnataka Election Result 2023: रंग लाई राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा', 51 सीटों को किया कवर और 32 पर कांग्रेस आगे
Karnataka Election Result Latest Updates: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए 224 सीटों में से 51 सीटों को कवर किया था. इसमें से 32 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.
ANI Image
ANI Image
Karnataka Election को लेकर अभी काउंटिंग चल रही है, लेकिन रुझान आना शुरू हो गए हैं. फिलहाल के रुझानों में कांग्रेस काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कर्नाटक में बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है और कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए दिख रही है. कांग्रेस की इस बढ़त के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) की भी चर्चा हो रही है. कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सकारात्मक असर देखा जा रहा है.
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए 224 सीटों में से 51 सीटों को कवर किया था. रुझानों पर नजर डालें तो अभी कांग्रेस इन 51 सीटों में से 32 सीटों पर आगे चलती दिख रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत यात्रा का सकारात्मक असर हुआ है और इसका पार्टी को फायदा मिला है.
यात्रा के जरिए जनता को जोड़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और जनवरी 2023 में श्रीनगर में खत्म हुई. इसमें करीब 4000 किलोमीटर की यात्रा तय की गई. यात्रा में लोगों ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने सीधा जनता से संपर्क साधा.
विपक्षी भी थे विचलित
राहुल गांधी की इस यात्रा ने विपक्षियों के मन में भी हलचल पैदा कर दी थी. इस यात्रा सीधेतौर पर राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा था क्योंकि साल 2023 में कई कर्नाटक समेत कई राज्यों के चुनाव हैं और 2024 में लोकसभा चुनाव हैं. फिलहाल कर्नाटक के रुझानों जिस तरह की कहानी बयां कर रहे हैं, उससे ये लग रहा है कि कांग्रेस को राहुल गांधी की इस यात्रा का अच्छा खासा फायदा मिला है.
रुझानों से काफी उत्साहित है कांग्रेस
बता दें कि रुझानों के सामने आने के बाद से कांग्रेस काफी उत्साहित है. कर्नाटक कांग्रेस ने हेलिकॉप्टर बुक किए हैं. कई चार्टेड प्लेन भी बुक कराए गए हैं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. मुख्यमंत्री के पद को लेकर पार्टी में मंथन शुरू हो गया है. फिलहाल डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक कल विधायक दल की बैठक हो सकती है.
03:38 PM IST