Israel एकमात्र ऐसा देश जहां साइकिल चलाने के लिए भी लेना पड़ता है लाइसेंस...जानिए ऐसे ही कुछ Interesting Facts
इजरायल इन दिनों हमास से चल रहे युद्ध के कारण चर्चा में है. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं इजरायल देश से जुड़ी वो रोचक बातें, जो शायद आपने पहले न सुनी हों.
इन दिनों इजरायल की चर्चा पूरी दुनिया में है. कारण इजरायल और हमास के बीच चलने वाला युद्ध है. लेकिन हम यहां इजरायल के युद्ध की बात नहीं करेंगे, बल्कि आपको उस छोटे से देश के बारे में वो रोचक तथ्य बताएंगे, जिसे सुनने के बाद आपको भी हैरानी होगी. आइए जानते हैं-
एकमात्र यहूदी देश लेकिन क्षेत्रफल में बहुत छोटा
इजरायल दुनिया का एकमात्र ऐसा यहूदी देश है. लेकिन ये देश क्षेत्रफल के मामले में काफी छोटा है. अगर भारत के राज्य से इसकी तुलना की जाए तो ये मणिपुर से भी छोटा है. इजरायल का क्षेत्रफल 22,145 वर्ग किलोमीटर मीटर है, जबकि इससे ज्यादा भारत में मणिपुर का क्षेत्रफल 22,327 वर्ग मीटर है. वहीं अगर भारत से तुलना की जाए तो इजरायल का आकार भारत का 0.67 फीसदी है.
साइकिल के लिए भी लाइसेंस
वैसे तो यातायात के नियम हर जगह अलग-अलग होते हैं. लेकिन सभी देशों में एक बात कॉमन है कि गाड़ी चालक चाहे वो टूव्हीलर गाड़ी चलाता हो या फोर व्हीलर, दोनों के पास लाइसेंस होना जरूरी है. लेकिन इजरायल एक मात्र ऐसा देश बताया जाता है, जहां साइकिल रखने वालों को भी लाइसेंस लेना पड़ता है.
इजरायल की सैन्य ताकत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इजरायल छोटा जरूर है, लेकिन काफी ताकतवर और समृद्ध है. उसके पास एंटी बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. इसका फायदा ये है कि इजरायल अपनी तरफ आते किसी भी मिसाइल को रास्ते में ही मारकर गिरा सकता है. इसके अलावा इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद दुनिया की सबसे ताकतवर एजेंसियों में से एक है. जो किसी भी ऑपरेशन को कहीं भी अंजाम दे सकती है. ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पास कुल सैन्य बल 6.46 लाख है.
सेना में महिलाएं
इजरायल दुनिया के उन नौ देशों में शुमार है जहां पर महिलाओं के लिए मिलिट्री सर्विस अनिवार्य होती है. लेकिन यहां सिर्फ यहूदी महिलाएं ही सेना में शामिल हो सकती हैं. साल 2021 तक इजरायल की सेना में महिलाओं की भागीदारी 40 फीसदी से ज्यादा है. ये महिलाएं हाथों में बड़ी-बड़ी बंदूकें लेकर घूमती हैं. उन्हें बॉर्डर से लेकर देश के हर कोने में कार्यरत किया गया है.
इजरायल की भाषा हिब्रू
इजरायल की राष्ट्रभाषा हिब्रू है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस भाषा का अंत मध्यकाल में ही हो चुका था. लेकिन इजरायल की स्थापना के बाद देशभक्त यहूदी लोगों ने अपनी भाषा को फिर जीवित कर दिया. इसके बाद हिब्रू बोलने वालों की संख्या तेजी से बढ़ गई और हिब्रू को इजरायल की ऑफिशियल भाषा बना दिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:11 PM IST