International Yoga Day 2023: इस साल किस थीम के साथ मनाया जाएगा योग दिवस, क्या हैं खास तैयारियां, एक क्लिक में जानें
International Yoga Day 2023 Celebration: योग दिवस को लेकर तमाम तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. दिल्ली में तमाम जगहों पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.
International Yoga Day 2023: इस साल किस थीम के साथ मनाया जाएगा योग दिवस, क्या हैं खास तैयारियां, एक क्लिक में जानें
International Yoga Day 2023: इस साल किस थीम के साथ मनाया जाएगा योग दिवस, क्या हैं खास तैयारियां, एक क्लिक में जानें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) हर साल 21 जून को मनाया जाता है. योग प्राचीन काल से भारत की संस्कृति का हिस्सा रहा है. भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है. ये दिन हर एक भारतवासी को गौरवांवित करने वाला दिन है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए भारतीय संस्कृति से जुड़ा योग विदेशों तक पॉपुलर हो गया है. हर साल दुनियाभर के तमाम देशों के बीच योग दिवस का प्रतिनिधित्व भारत करता है.
इस साल भी योग दिवस को लेकर तमाम तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. वहीं दिल्ली में भी तमाम जगहों पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि इस साल योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए क्या विशेष तैयारियां की गई हैं और इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम क्या है.
दिल्ली में 26 जगहों पर होगा आयोजन
केंद्रीय आयुष मंत्रालय के मुताबिक 21 जून को योग दिवस के मौके पर दिल्ली में खास तैयारियां की गई हैं. योग दिवस के मौके पर कर्तव्यपथ, लाल किला, सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस, नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, कोरोनेशन पार्क समेत 26 जगहों पर आयोजन किया जाएगा. एनडीएमसी दिल्ली के 8 जगहों पर, वहीं डीडीए दिल्ली की 17 जगहों पर योग दिवस का आयोजन करेगा. इसके अलावा पुरातत्व विभाग योग दिवस लाल किले से मनाएगा. हालांकि इस साल पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून को अमेरिका की धरती से योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम का पद संभालने के बाद ये पहला मौका है, जब योग दिवस के मौके पर पीएम देश के बाहर होंगे. इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के नौ साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र में 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग करेंगे.
योग दिवस की थीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है. बता दें कि योग को निरोग रहने का सबसे बेहतरीन साधन माना जाता है. योग भारत की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा है. पहले के समय में ऋषि-मुनि योग करके ही खुद को निरोग बनाकर रखते थे.
कैसे हुई योग दिवस को मनाने की शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस को मनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को जाता है. 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया.
इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस साल भारत समेत दुनियाभर में नौंवे योग दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को योग के जरिए स्वस्थ और निरोगी जीवन के प्रति जागरुक करना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:01 PM IST