ICC T20 World Cup 2024: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! यहां फ्री में देखने को मिलेंगे वर्ल्ड कप के सारे मैच
ICC T20 World Cup 2024 Live Streaming: Disney+ Hotstar ने बताया कि 2 जून से शुरू हो रहे हैं ICC T20 World Cup 2024 के हर मैच को फैंस मोबाइल ऐप पर फ्री में देख सकते हैं.
ICC T20 World Cup 2024: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. 2 जून से ICC Men's T20 World Cup 2024 का महामुकाबला शुरू होने वाला है. ऐसे में Disney+ Hotstar ने क्रिकेट फैंस को बताया कि वे इस महामुकाबले का हर मैच फ्री में देख सकते हैं. जी हां, Disney+ Hotstar के मोबाइल ऐप पर ICC Men's T20 World Cup 2024 के हर मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं.
Disney+ Hotstar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, "इस जून कुछ 'Out of This World' सा आने वाला है. तैयार हो ना?"
Iss June kuch ‘Out Of This World’ sa aane wala hai. Taiyaar ho na?
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 4, 2024
Watch it for Free only on #DisneyplusHotstar app! #T20WorldCup #100DTG #Cricket #TeamIndia pic.twitter.com/BGYlqFzCo0
2 जून से शुरू हो रहा है महामुकाबला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि, ICC Men's T20 World Cup 2024 का पहला मुकाबला 2 जून से शुरू हो रहा है. 2 जून को पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा और दूसरा मुकाबला वेस्ट इंडीज और पापुआ न्यू गुएना के बीच होना है. वहीं, भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से होना है. वहीं, 9 जून को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी.
कब होगा फाइनल का मुकाबला?
ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 का मुकाबला 19 जून से 25 जून, सेमी-फाइनल का मुकाबला 27 जून और फाइनल का मुकाबला 29 जून को होना है.
कैसे बांटे गए हैं ग्रुप?
Group A
- कनाडा
- भारत
- आयरलैंड
- पाकिस्तान
- अमेरिका
Group B
- आस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- नामिबिया
- ओमान
- स्कॉटलैंड
Group C
- अफगानिस्तान
- न्यूजीलैंड
- पपुआ न्यू गुएना
- उगांडा
- वेस्ट इंडीज
Group D
- बांग्लादेश
- साउथ अफ्रीका
- श्रीलंका
- नेपाल
- नीदरलैंड
04:32 PM IST