Zomato Ad Controversy: विरोध के आगे झुका Zomato, महाकाल का नाम इस्तेमाल करने पर मांगी माफी
Zomato Ad Controversy: जोमैटो ने एक विज्ञापन बनाया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन महाकाल की थाली ऑर्डर करते हैं और कहते हैं थाली खाने का मन था, महाकाल से मंगा लिया.
Zomato Ad Controversy: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के नए विज्ञापन को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के विज्ञापन को लेकर विवाद बढ़ने के बाद, फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने माफी मांगी है. इसके साथ ही अपना विज्ञापन वापस लेने की बात कही है. कंपनी ने कहा, ‘हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं, क्योंकि यहां इरादा कभी किसी की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म के विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी, जिसमें ऋतिक रोशन कह रहे हैं कि उन्हें उज्जैन में एक ‘थाली’ मंगवाने का मन कर रहा था, इसलिए उन्होंने ‘महाकाल’ ऑर्डर किया.
विज्ञापन को लेकर पुजारियों ने जताई कड़ी आपत्ति
ऋतिक रोशन के विज्ञापन को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. इस पर जोमैटो और ऋतिक रोशन को माफी मांगने को कहा था. मंदिर के पुजारियों ने कहा कि महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में मुफ्त भोजन मिलता है न कि यहां से कोई थाली डिलीवरी होती है. पुजारी महेश ने कहा, हिंदू समाज सहिष्णु है, वह कभी उग्र नहीं होता. अगर कोई दूसरा समुदाय होता, तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप #Zomato के #SocailMedia पर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए उज्जैन एसपी को निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/GocxhQ88zC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 21, 2022
'कंपनी माफी मांगे नहीं तो कोर्ट जाएंगे'
मंदिर के पुजारियों ने कहा, जोमैटो हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें. उन्होंने कहा कि यहां थाली में ही सबको भोजन परोसा जाता है जो भी महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में आता है लेकिन कहीं भी यह भोजन व्यावसायिक तरीके से डिलीवर नहीं किया जाता है न ही दूसरे माध्यम से थाली कहीं पहुंचाई जाती है. उन्होंने कहा कि महाकाल के अन्न क्षेत्र में केवल सात्विक भोजन ही मिलता है. नॉन वेज डिलीवरी देने वाली कंपनी, ऐसे भ्रामक विज्ञापन न करे. कंपनी ने माफी नहीं मांगी, तो हम कोर्ट जाएंगे.
विज्ञापन में ‘महाकाल रेस्टोरेंट’ का जिक्र
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस विज्ञापन को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा,”मैंने उज्जैन के पुलिस अधीक्षक से कहा है कि वो वीडियो की वास्तविकता की जांच करें और देखकर मुझे रिपोर्ट करें, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके.”इस विज्ञापन को लेकर शुरू हुए विरोध के आगे Zomato को झुकना पड़ा है और कंपनी की तरफ से माफी मांगते हुए सफाई जारी की है. जोमैटो ने अपने बयान में कहा है कि हमने इस विज्ञापन में ‘महाकाल रेस्टोरेंट’ का जिक्र किया था न कि महाकालेश्वर मंदिर का.
08:32 AM IST