Har Ghar Tiranga: भारतीय डाक ने रच डाला नया कीर्तिमान, 10 दिन में बेचा 1 करोड़ से अधिक 'तिरंगा'
Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए डाक विभाग ने डाकघरों के माध्यम से 10 दिनों में 1 करोड़ से अधिक नेशनल फ्लैग को बेचा है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Har Ghar Tiranga: भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए डाक विभाग (Department of Posts) के देशभर में फैले 1.5 लाख डाकघरों ने काफी योगदान दिया है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इन 1.5 लाख डाकघरों के माध्यम से 10 दिनों में 1 करोड़ से अधिक नेशनल फ्लैग को बेचा है. डाक विभाग प्रति झंडा 25 रुपये के हिसाब से बेच रहा है. बताया गया कि डाक विभाग ने ये 1 करोड़ नेशनल फ्लैग डाकघरों के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से बेचा है.
1 Crore+ Tiranga and counting…#HarGharTiranga through @IndiaPostOffice. pic.twitter.com/aUOIZ6SSIt
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 11, 2022
पीएम मोदी ने की थी अपील
अपने मासिक रेडियो शो 'मन की बात' में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उल्लेख किया था कि भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने के लिए 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत, एक विशेष अभियान 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) 13 अगस्त और 15 अगस्त के बीच आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से इस अभियान के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया था.
क्या है हर घर तिरंगा अभियान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को बताया कि लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया गया है. इस कदम का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद करना है.
डाक विभाग (Department of Posts) ने कहा कि देश भर में 4.2 लाख मजबूत डाक कर्मचारियों ने शहरों, कस्बों और गांवों में, सीमावर्ती इलाकों में, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में और पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान का उत्साहपूर्वक प्रचार किया है.
डाक विभाग ने कहा, "प्रभात फेरी, बाइक रैली और चौपाल सभाओं के माध्यम से, भारतीय डाक ने 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया है. ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया टूल का भी व्यापक रूप से कार्यक्रम के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए उपयोग किया गया है."
15 अगस्त तक खरीदे जा सकते हैं नेशनल फ्लैग
डाकघरों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री 15 अगस्त, 2022 तक खुली है. नागरिक निकटतम डाकघरों में चल सकते हैं या ईपोस्ट ऑफिस जा सकते हैं और अपना राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकते हैं और अभियान का हिस्सा बन सकते हैं.
बयान में कहा गया है, "ऑनलाइन बिक्री के लिए, विभाग ने देश भर में किसी भी पते पर मुफ्त डोरस्टेप डिलीवरी प्रदान कर रही है. नागरिकों द्वारा 1.75 लाख से अधिक झंडे ऑनलाइन खरीदे गए हैं."
10:00 PM IST