Hindu Nav Varsh Wishes: कल मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा का त्योहार और शुरू होगा हिंदू नव वर्ष, इन संदेशों के जरिए दें बधाई
Happy Hindu New Year 2023: हर साल चैत्र नवरात्रि के पहले दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाता है और हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. इस दिन आप अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं.
कल मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा का त्योहार और शुरू होगा हिंदू नव वर्ष, इन संदेशों के जरिए दें बधाई
कल मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा का त्योहार और शुरू होगा हिंदू नव वर्ष, इन संदेशों के जरिए दें बधाई
Gudi Padwa and Hindu Nav Varsh Wishes: हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इसी दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा का पर्व भी मनाया जाता है और हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू है. गुड़ी पड़वा को लेकर यह मान्यता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड बनाया था. इस दिन मराठी लोग गुड़ी बनाते हैं. गुड़ी बनाने के लिए एक खंबे में उल्टा पीतल का बर्तन रखा जाता है, इसे गहरे रंग की रेशम की लाल, पीली या केसरिया कपड़े और फूलों की माला और अशोक के पत्तों से सजाया जाता है.
गुड़ी को ब्रह्मध्वज भी कहा जाता है. इस पर्व को लोग धूमधाम से मनाते हैं. सुबह से सोशल मीडिया पर हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के बधाई संदेश आने शुरू हो जाते हैं. अगर आप भी इस मौके पर अपनों को शुभकामना देना चाहते हैं, तो इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं.
- नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष,
गुड़ी के त्योहार से खिलता हैं नववर्ष,
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार,
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार,
मुबारक हो आपको हिंदू नववर्ष का त्योहार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
- मधुर संगीत सा आपका साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे आपका नव वर्ष.
- एक खूबसूरती एक ताज़गी,
एक सपना एक सच्चाई,
एक कल्पना एक एहसास, एक विश्वास है,
अच्छे दिन और साल की शुरूआत,
हैप्पी गुड़ी पड़वा डियर.
- मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात,
सभी को शुभ को नववर्ष हर बार.
- पिछली यादें गठरी में बांधकर,
करें नए साल का इंतज़ार,
लाएं खुशियों की बारात,
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत,
हैप्पी गुड़ी पड़वा 2023.
- हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080,
हर सुबह आपकी समृद्धि लाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम उम्मीदें लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो.
हिंदू नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं.
- गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,
पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह,
इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए,
हैप्पी गुड़ी पड़वा.
- आया रे मराठी नव वर्ष आया,
खुशियों की सौगात लाया,
हँसते गाते खुशियाँ मनाओ,
गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा !
- सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:00 AM IST