Gupt Navratri 2023: साल की पहली गुप्त नवरात्रि आज से शुरू; देवी के नौ रूपों का होगा पूजन, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Gupt Navratri 2023 Shubh Muhurat: गुप्त नवरात्रि के नौ दिनों में भी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. जानिए शुभ मुहूर्त और गुप्त नवरात्रि के खास उपाय.
Gupt Navratri 2023 Shubh Muhurat: इस साल माघ गुप्त नवरात्रि रविवार 22 जनवरी यानी आज से शुरू हो रही है और 30 जनवरी तक चलेंगे. इस बार कलश स्थापना के समय अभिजीत मुहूर्त में सिद्धि योग बनेगा जो बहुत ही लाभकारी होगा और कार्य की सिद्धि का योग बनाएगा. बता दें, नवरात्रि साल में 4 बार आती है. गुप्त नवरात्रि की देवियां 10 महाविद्याएं हैं, जिनकी आराधना से सिद्धियां प्राप्त की जाती हैं. गुप्त नवरात्रि को गुप्त साधना, तंत्र साधना और विद्याओं की सिद्धि के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है.
मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की होती है पूजा
माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से पहले गुप्त नवरात्री की शुरुआत होती है. गुप्त नवरात्रि के नौ दिनों में भी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. गुप्त नवरात्रि में नौ दिन के लिए कलश स्थापना की जा सकती है. अगर कलश की स्थापना की है तो सुबह-शाम मंत्र जाप, चालीसा या सप्तशती का पाठ करें. दोनों ही समय आरती करना भी अच्छा होगा. मां को दोनों समय भोग भी लगाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल में 4 बार होती है नवरात्रि
साल में चार नवरात्रि होती हैं, जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रकट नवरात्रि होती हैं. माघ और आषाढ़ माह में पड़ने वाली नवरात्रि गुप्त नवरात्रि होती हैं और जबकी चैत्र और आश्विन माह की शारदीय नवरात्रि प्रकट नवरात्रि होती है. देवी भागवत महापुराण में मां दुर्गा की पूजा के लिए इन चार नवरात्रियों का उल्लेख है.
तंत्र साधना के लिए गुप्त नवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. नौ दिन तक अघोरी और तांत्रिक दुलर्भ सिद्धियां प्राप्त करने के लिए गोपनीय तरीके से इन दस शक्तियों की आराधना करते हैं. आइए जानते हैं नए साल 2023 में माघ गुप्त नवरात्रि की डेट, मुहूर्त और महत्व. इस साल माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि 22 जनवरी को और नवमी तिथि 30 जनवरी को है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ गुप्त नवरात्रि विक्रम संवत्सर 2079 की आखिरी नवरात्रि है.
माघ गुप्त नवरात्रि 2023 शुभ मुहूर्त (Magh Gupt Navratri 2023 shubh Muhurat)
पंचांग के मुताबिक माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 जनवरी 2023 को सुबह 02 बजकर 22 मिनट पर आरंभ हो रही है और 22 जनवरी को ही रात 10 बजकर 27 मिनट पर इसकी समाप्ति है.
घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 10:04 - सुबह 10:51 (22 जनवरी 2023)
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12:17 - दोपहर 01:00 (22 जनवरी 2022)
माघ गुप्त नवरात्रि 2023 में करें गौरी तृतीया व्रत
माघ गुप्त नवरात्रि की गौरी तृतीया व्रत 24 जनवरी को है. इस दिन विवाहित महिलाओं और विवाह योग्य युवतियों को व्रत रखना चाहिए. गौरी तृतीया व्रत करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, पति की आयु बढ़ती है. इसके अलावा मनचाहे जीवनसाथी की मनोकामना भी पूर्ण होती है. इस दिन माता पार्वती के गौरी स्वरूप की पूजा करते हैं.
माघ गुप्त नवरात्रि 2023 कैलेंडर (Magh Gupt Navratri Calender)
22 जनवरी: घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा
23 जनवरी: ब्रह्मचारिणी पूजा
24 जनवरी: चन्द्रघण्टा पूजा
25 जनवरी: कूष्माण्डा पूजा
26 जनवरी: स्कन्दमाता पूजा
27 जनवरी: कात्यायनी पूजा
28 जनवरी: कालरात्रि पूजा
29 जनवरी: दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा
30 जनवरी: सिद्धिदात्री पूजा, नवरात्रि पारण
गुप्त नवरात्रि के खास उपाय (Gupt Navratri Upay)
1. घर में अगर कोई बीमार है तो मां दुर्गा को लाल फूल अर्पित करना चाहिए.
2. गुप्त नवरात्रि में घर में सोने, चांदी का सिक्का अवश्य लेकर आएं. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में धन और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.
3. जिन लोगों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है उन्हें गुप्त नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा को गुग्गल की सुगंधित धूप अर्पित करनी चाहिए.
4. गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में मोर पंख लाना शुभ माना जाता है.
11:36 AM IST