'शुक्रिया, मेरे दोस्त..' गणतंत्र दिवस के निमंत्रण पर बोले फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron, PM Modi ने दिया जवाब
Republic Day 2024, Emmanuel Macron Chief Guest: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने X पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है.
Republic Day 2024, Emmanuel Macron Chief Guest: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि होंगे. इसी के साथ वह छठे फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे जो इस समारोह का होंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर फ्रांस के राष्ट्रपति भारत की यात्रा पर आएंगे. राष्ट्रपित इमैनुएल मैक्रों ने X पर पोस्ट कर पीएम नरेंद्र मोदी के न्योते के लिए शुक्रिया कहा है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर उन्हें जवाब दिया है. भारत ने इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने जनवरी, 2024 में यहां आने में असमर्थता जतायी.
Republic Day 2024, Emmanuel Macron Chief Guest: भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्योते पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आएंगे.’ विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ रणनीतिक साझेदार के रूप में, भारत और फ्रांस कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उच्च स्तर पर समान रुख साझा करते हैं. इस वर्ष, हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.’ गौरतलब कि भारत अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हर साल वैश्विक नेताओं को आमंत्रित करता है.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया पोस्ट, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब
इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी. भारत, आपके गणतंत्र दिवस पर मैं आपके साथ जश्न मनाने के लिए यहां रहूंगा.’ इसके जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस में आपका बतौर मुख्य अतिथि स्वागत करने के लिए हम उत्सुक हैं. हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास का भी जश्न मनाएंगे.'
My Dear Friend President @EmmanuelMacron, we eagerly look forward to receiving you as the Chief Guest at the 75th Republic Day. We will also celebrate India- France strategic partnership and shared belief in democratic values. Bientôt ! https://t.co/jvzvOY2NNa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2023
बैस्टिल डे परेड में गेस्ट बने थे पीएम नरेंद्र मोदी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित ‘बैस्टिल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया था. यह कार्यक्रम फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा है. वहीं, मैक्रों सितंबर में नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे. आपके बता दें कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस पर किसी को भी बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित नहीं किया गया था. वर्ष 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि थे. वर्ष 2020 में, ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
10:59 PM IST