Father’s Day 2023 Date: किस दिन मनाया जाएगा फादर्स डे, इस दिन को पहली बार किसने किया था सेलिब्रेट, जानिए इतिहास
Father’s Day History and Significance: पिता बच्चों के उनके भरण-पोषण का जिम्मा संभालते हैं. बच्चे को बेहतर जीवन देने के लिए पिता न जाने कितने त्याग करते हैं, लेकिन उसके बदले में अपने बच्चे से कोई उम्मीद नहीं रखते हैं. फादर्स डे का दिन उन सभी पिता को शुक्रिया कहने का दिन है.
Image- Freepik
Image- Freepik
Father’s Day 2023 History: हमारी लाइफ में जितनी अहमियत मां की होती है, उतनी ही पिता की भी है. अगर मां बच्चों की बेहतर परवरिश करके उनमें संस्कार पिरोती है, तो पिता बच्चों के उनके भरण-पोषण का जिम्मा संभालते हैं. बच्चे को बेहतर जीवन देने के लिए पिता न जाने कितने त्याग करते हैं, लेकिन उसके बदले में अपने बच्चे से कोई उम्मीद नहीं रखते हैं. फादर्स डे का दिन उन सभी पिता को शुक्रिया कहने का दिन है.
हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (3rd Sunday of June) मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 18 जून (Father’s Day 2023 Date) को मनाया जाएगा. आइए इस मौके पर आपको बताते हैं कि फादर्स डे पहली बार कब मनाया गया था, किसने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी और इस दिन के लिए जून के तीसरे रविवार को ही क्यों चुना गया. यहां जानिए इस दिन से जड़ी तमाम दिलचस्प बातें.
ऐसे हुई थी फादर्स डे की शुरुआत (Father’s Day History)
कहा जाता है कि फादर्स डे को मनाने की शुरुआत साल 1910 में की गई थी. वॉशिंगटन की रहने वाली एक महिला सोनोरा स्मार्ट डॉड ने फादर्स डे को पहली बार सेलिब्रेट किया था. सुनोरा की मां नहीं थीं. वे अपने पिता की इकलौती बेटी थीं. उनसे छोटे उनके भाई थे. बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनके पिता ने ही मां और बाप दोनों के रोल निभाए थे. एक चर्च में मदर्स डे के बारे में उपदेश सुनते हुए, सोनोरा ने महसूस किया कि पितृत्व को भी मान्यता की आवश्यकता है. इसके बाद उन्होंने फादर्स डे को सेलिब्रेट करने का फैसला किया और 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया.
जून के तीसरे संडे में मनाने की वजह (Why is Father's Day celebrated on 3rd Sunday of June)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
धीरे-धीरे सुनोरा को देखकर दूसरे लोगों ने भी फादर्स डे को मनाना शुरू कर दिया और इसका चलन बढ़ने लगा. साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे को मनाने के सुझाव को हरी झंडी दे दी. साल 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इस दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की. तब से हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है.
फादर्स डे कैसे मनाएं (How to Celebrate Father's Day)
हमारे पिता ने हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए हम कभी उन्हें शुक्रिया नहीं कहते. फादर्स डे का दिन उन्हें शुक्रिया कहने का दिन है, उन्हें ये अहसास कराने का दिन है कि आप पिता के त्याग को बेहतर तरीके से समझते हैं और उनसे बेइंतहा प्यार करते हैं. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ खास प्लान करके पिता को स्पेशल फील कराएं. उनके लिए कुछ ऐसा करें, जिससे पिता को ये अहसास हो कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. इस दिन आप पिता को कोई ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं, जो उनके दिल को छू जाए. आप उनको कहीं बाहर ले जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:44 PM IST