Vikrant Rona Box Office Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई विक्रांत रोणा, Ek Villain Returns पर पड़ी भारी
Vikrant Rona Box Office Collection: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा ने पहले पांच दिन में ही 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
Vikrant Rona Box Office Collection: जुलाई के आखिरी वीकेंड में रिलीज हुई मोहित सूरी की एक विलेन रिटर्न्स और कन्नड़ा सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से भिड़ती नजर आई. हालांकि किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की विक्रांत रोणा (Vikrant Rona Box office collection) ने पहले पांच दिनों में हर वर्जन में कुल 100 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी से सजी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) को विक्रांत रोणा (Vikrant Rona) के मुकाबले कुछ बेहतर रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा है.
हिंदी में भी विक्रांत रोणा का धमाल
हाल ही हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा के बीच चल रहे रस्साकशी में चर्चा में आए कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फिल्म ने मुख्य रूप से कन्नड़ में बनी है, लेकिन इसके अलावा यह तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी उपलब्ध है. अन्य भाषाओं के साथ ही हिंदी में यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसने पहले वीकेंड में हिंदी भाषा में कुल 5.96 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल
फिल्म ट्रेड एनॉलिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि विक्रांत रोणा (Vikrant Rona) ने पहले पांच दिनों में ही 100 करोड़ का मार्क हासिल कर लिया है. अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Vikrant Rona Box Office Collection) की बात करें तो फिल्म ने लगभग 110 करोड़ रुपये का बिजनेस हासिल कर लिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#VikrantRona has crossed ₹ 100 cr mark in 5 days , total stands approx ₹ 110 cr worldwide. Film will cross the breakeven point soon, audience word of mouth is positive.. Hindi collections also crossed ₹ 6 cr mark today.. congratulations @KicchaSudeep #KichhaSudeep pic.twitter.com/mOukKK2KCM
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 1, 2022
एक विलेन रिटर्न्स की कमाई
साल 2014 में आई मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. अब 2022 में इसके सीक्वेल एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) को रिलीज किया गया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म Ek Villain Returns में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं.
#EkVillainReturns Fri 7.05 cr, Sat 7.47 cr, Sun 9.02 cr, Mon 3.02 cr. Total: ₹ 26.56 cr. #India biz. pic.twitter.com/avdk0w3KEm
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 2, 2022
कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने बताय कि फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns Box office Collection) ने सोमवार तक करीब 26.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
01:49 PM IST