Varisu Box Office Collection: फिल्म वरिसु विजय की फिल्म ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, महज 3 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाकर बनाया रिकॉर्ड
Varisu Hindi Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय तलपती की फिल्म 'वरिसु' सिनेमाघरों में काफी धमाल मचा रही है. विजय की यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
Varisu Box Office Collection: फिल्म वरिसु विजय की फिल्म ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, महज 3 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाकर बनाया रिकॉर्ड
Varisu Box Office Collection: फिल्म वरिसु विजय की फिल्म ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, महज 3 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाकर बनाया रिकॉर्ड
Varisu Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय तलपती की फिल्म 'वरिसु' सिनेमाघरों में काफी धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दुनिया में काफी प्यार मिल रहा है. विजय की यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी प्यार मिल रहा है. इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म ने अपने तीसरे दिन दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन दिखाया दम
बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की मानें तो थलापति विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक वामसी पेडुपल्ली की फिल्म वरिसु ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुल 80 लाख रुपये की कमाई की थी. जबकि, फिल्म के कारोबार में दूसरे दिन करीब 75-80 फीसदी का उछाल देखा गया. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को गुजरात और राजस्थान में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जबकि, महाराष्ट्र में भी फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 2 दिन में अब तक कुल 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
फिल्म 'वरिसु' 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली विजय तलपती की 10वीं फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अकेले तमिलनाडु में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वहीं फिल्म 'वरिसु' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 78 करोड़ रुपये की कमाई की है. विदेश में इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये रुपये से ज्यादा की कमाई कर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म 'वरिसु' आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और अच्छी कमाई करेगी.
वरिसु ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन दिखाया दम
बॉक्स ऑफिस इंडिया एंटरटेनमेंट पोर्टल की एक रिपोर्ट की मानें तो थलापति विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक वामसी पेडुपल्ली की फिल्म वरिसु ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुल 80 लाख रुपये की कमाई की थी. जबकि, फिल्म के कारोबार में दूसरे दिन करीब 75-80 फीसदी का उछाल देखा गया. जिसकी वजह से फिल्म ने दूसरे दिन हिंदी सिनेमाघरों से करीब 1.45 करोड़ रुपये की रकम हासिल की है. फिल्म को गुजरात और राजस्थान में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जबकि, महाराष्ट्र में भी फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 2 दिन में अब तक कुल 2.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
वरिसु का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बुधवार- ₹30करोड़ रुपये
गुरुवार: 12 करोड़
शुक्रवार: सवा 12 करोड़
शनिवार को 23.50 करोड़ रुपये
इसकी कुल कमाई 77.50 करोड़ रुपये हो गई है.
फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन- 2 करोड़ रुपये की कुल
03:22 PM IST