Tu Jhooti, Main Makaar Box Collection Day 2: गिरावट के बावजूद बॉक्स ऑफिस में टिकी है तू झूठी, मैं मक्कार, जानिए दो दिन का कलेक्शन
Tu Jhooti, Main Makaar Box Office Collection: तू झूठी, मैं मक्कार फिल्म की कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई है. इसके बावजूद फिल्म डबल डिजिट में कमाई करने में सफल हुई है. जानिए दो दिन बाद कितनी हुआ तू झूठी, मैं मक्कार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Tu Jhooti, Mein Makkar Collection
Tu Jhooti, Mein Makkar Collection
Tu Jhooti, Main Makaar Box Office Collection Day 2: होली के मौके पर रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी, मैं मक्कार के कलेक्शन में दूसरे दिन 30 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि, कामकाजी दिन होने के बावजूद फिल्म की पकड़ मजबूत है और दूसरे दिन डबल डिजिट में कमाई की है. फिल्म को नेशनल चेन्स यानी पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
दूसरे दिन हुई इतनी कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'बुधवार के मुकाबले गुरुवार के दिन कमाई में 34.27 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. दो दिन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 26.07 करोड़ रुपए हो गया है. बुधवार को फिल्म ने 15.73 करोड़ रुपए और गुरुवार को 10.34 करोड़ रुपए की कमाई की है.' ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, 'छुट्टियों के बाद लोगों के काम पर वापस लौटने के कारण कमाई घटना स्वभाविक है. शुक्रवार शाम, शनिवार और रविवार के दिन कमाई में इजाफा हो सकता है.'
#TuJhoothiMainMakkaar maintains the grip on Day 2… A 34.27% decline on a working day - after a holiday - was inevitable… Biz should start moving from Fri [evening] onwards, with Sat-Sun giving that extra boost… Wed 15.73 cr, Thu 10.34 cr. Total: ₹ 26.07 cr. #India biz. #TJMM pic.twitter.com/bqHF3NnDms
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2023
नेशनल चेन्स में फिल्म का प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तू झूठी, मैं मक्कार ने नेशनल चेन्स में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फिल्म ने नेशनल चेन्स में दूसरे दिन 5.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पीवीआर में 2.44 करोड़ रुपए, आईनॉक्स में 1.66 करोड़ रुपए, सिनेपॉलिस में 95 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन नेशनल चेन्स में भी 35.62 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. फिल्म को शाहरुख खान की पठान से टक्कर मिल रही है. पठान छठे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बुधवार तक फिल्म ने कुल कलेक्शन 519 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया.
#TuJhoothiMainMakkaar
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2023
at national chains… *Day 2* [Thu; working day] biz…#PVR: 2.44 cr#INOX: 1.66 cr#Cinepolis: 95 lacs
Total: ₹ 5.05 cr
Nett BOC. #TJMM
Decline of 35.67% on Day 2, working day [national chains]. pic.twitter.com/KlwEtI5lFr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तू झूठी, मैं मक्कार थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में रिलीज होगी. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फिल्म के ओपनिंग क्रेडिट में फिल्म का डिजिटल पार्टनर नेटफ्लिक्स को बताया है.
02:18 PM IST