Thor: Love and Thunder: सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर गिरेंगी बिजलियां, जानें कब और कहां देख सकते हैं थॉर का जादू
Thor: Love and Thunder OTT Release: मॉर्वल फैंस के लिए थॉर लव एंड थंडर 8 सितंबर से Disney+ Hotstar पर रिलीज की जा रही है. इसे हिंदी अंग्रेजी, तमिल,तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम किया जा सकता है.
Thor: Love and Thunder OTT Release: मॉर्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के दीवानों के लिए एक गुड न्यूज है. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब थॉर लव एड थंडर (Thor: Love and Thunder) ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है. मॉर्वल कॉमिक्स पर आधारित यह सुपरहीरो फिल्म 8 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी. इसके बाद से ही फैन्स को थॉर: लव एड थंडर के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को Taika Waititi ने डायरेक्ट किया है. अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज कर दिया गया है. इसे हिंदी अंग्रेजी, तमिल,तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम किया जा सकता है.
If gods are falling off their heels for Natalie Portman, how can we not?
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 6, 2022
Marvel Studios’ #ThorLoveAndThunder is a #DisneyPlusDay premiere, streaming September 8 only on #DisneyPlusHotstar in Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada and English.#DisneyPlusDayPremier pic.twitter.com/XWFsFponk2
Thor: Love and Thunder की कास्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Thor: Love and Thunder की स्क्रिप्ट वेट्टी और जेनिफर केटिन रॉबिन्सन ने लिख है, जबकि Kevin Feige और Brad Winderbaue ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. मॉर्वल यूनिवर्स की फिल्म थॉर: लव एड थंडर में क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth), टेसा थॉम्पसन (Tessa Thompson), तायका वेट्टी (Taika Waititi), नताली पोर्टमैन (Natalie Portman) और क्रिश्चियन बेल (Christian Bale) मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Thor: Love and Thunder फिल्म की कहानी
Thor: Love and Thunder मॉर्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 29वीं फिल्म है, जो फिल्म Thor: Ragnarok (2017) की अगली कड़ी है. फिल्म की कहानी इस बार भी गॉड ऑफ थंडर Thor के आस-पास घूमती है. इस बार थॉर का सामना एक हत्यारे से होता है, जिसे गॉर द गॉड बुचर के नाम से जाना जाता है. इसे देवताओं को समाप्त कर देना है. गॉर द गॉड बुचर से मुकाबले करने के लिए थॉर किंग वाल्किरी, कॉर्ग और पूर्व प्रेमिका जेन फोस्टर की मदद लेता है.
04:16 PM IST