Box Office: उम्मीद से बेहतर रही 'Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya' की शुरुआत, जानिए पहले दिन की कमाई
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office, Day 1: तेरी बातों में उलझा जिया ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कमाई की है. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आ सकता है. जानिए कितनी हो सकती है कमाई.
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office, Day 1: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, पहले दिन की कमाई भी उम्मीदों के मुताबिक ही हुई है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आ रही है. जानिए पहले दिन कितनी हुई फिल्म की कुल कमाई.
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office, Day 1: पहले दिन किया 07.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन, मेट्रो शहर में किया अच्छा प्रदर्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पहले दिन 07.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दोपहर बाद फिल्म ने गति पकड़ी है. फिल्म को बड़े मेट्रो शहरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. अर्बन सेंटर का कमाई में अच्छा योगदान रहा है. फिल्म की कमाई में शनिवार को उछाल आ सकता है. नेशनल चेन्स फिल्म के बिजनेस को आगे ले जा रही है. गौरतलब है कि ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन सात करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.
Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office, Day 1: वर्ल्ड वाइड किया 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन, शनिवार को कमाई में आया उछाल
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने वर्ल्डवाइड 14.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म के शनिवार के सुबह के शोज में 50 फीसदी से 60 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, कई सेंटर पर 100 फीसदी तक का उछाल आया है. यदि शाम और रात के शो में ऐसी ही गति रही तो फिल्म दूसरे दिन सभी को चौंका सकती है. आपको बता दें कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 70 से ज्यादा देशों में 12 हजार से ज्यादा लोकेशन में रिलीज हो रही है.
TRENDING NOW
फिल्म को विदेश में 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है. फिल्म अमेरिका के अलावा फिजी, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हो रही है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ऑस्ट्रेलिया में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तू झूठी, मैं मक्कार से ज्यादा बड़ी रिलीज बन गई है. वहीं, आने वाले दिनों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज ने होने से फिल्म की कमाई को काफी फायदा हो सकता है.
02:44 PM IST