Spider-Man Day 1: स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स का दिख रहा क्रेज, पहले दिन की 4.20 करोड़ की कमाई, 10 भाषाओं में रीलिज हुई है फिल्म
Spider-Man Across the Spider Verse: हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्म स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स का क्रेज लोगों के बीच साफ दिख रहा है. यह पहली ऐसी हॉलीवुड फिल्म है जो 10 अलग भाषाओं में डब किया गया है.
Spider-Man Day 1: स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स का दिख रहा क्रेज, पहले दिन की 4.20 करोड़ की कमाई, 10 भाषाओं में रीलिज हुई है फिल्म
Spider-Man Day 1: स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स का दिख रहा क्रेज, पहले दिन की 4.20 करोड़ की कमाई, 10 भाषाओं में रीलिज हुई है फिल्म
Spider-Man Across the Spider Verse: हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्म स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स का क्रेज लोगों के बीच साफ दिख रहा है. यह पहली ऐसी हॉलीवुड फिल्म है जो 10 अलग भाषाओं में डब किया गया है. वाइड फैन फॉलोइंग वाली इस फिल्म को इंडिया में करीब 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. पहले दिन फिल्म ने अबतक 4.20 करोड़ की कमाई की है.
#Xclusiv… #SpiderManAcrossTheSpiderVerse screen count...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 31, 2023
⭐ #India: 1800
Note: #SpiderMan is the first #Hollywood film to release in 10 languages in #India tomorrow [1 June 2023].#SpiderVerse #SpiderMan pic.twitter.com/kJaR76kxXq
पहले दिन का इतना रहा कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 मई को रात 9 बजे तक PVR में फिल्म की 20,000 टिकटें बिक चुकी है. इसके अलावा INOX में 10,000 और Cinepolis में 5,000 टिकटें बिकीं है.
10 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्म स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स को 10 भाषाओं में रीलिज किया गया है. मूवी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है.
#SpiderManAcrossTheSpiderVerse springs a pleasant surprise… Animation film + Thu release, yet #SpiderMan posts a healthy total… Thu ₹ 4.20 cr Nett BOC. 1800+ screens.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2023
Note: Has released in 10 languages in #India. #SpiderVerse pic.twitter.com/cGqU09dDzO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है फिल्म की कहानी
पिछली फिल्म दिखाया गया कि एक रेडियोएक्टिव मकड़ी के काटने के चलते पहला अश्वेत स्पाइडरमैन बना माइल्स मॉरल्स अब पूरी तरह अपने किरदार में आ जाता है. वह हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहता है. एक दिन उसकी टक्कर एक अजीब विलेन स्पॉट से होती है, जिसका उससे पुराना नाता है. एक दिन उसकी दोस्त ग्वेन दुनिया को बचाने के लिए लौट आती है. उसके पास एक ऐसी डिवाइस है, जिसकी मदद से वह अलग- अलग मल्टीवर्स में बिना किसी दिक्कत के जा सकती है.
इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए कुछ दिन पहले गिल ने लिखा था- ‘शुभ मैन अब स्पाइडर मैन है! स्पाइडर मैन:अक्रॉस द स्पाइडर वर्स में इंडियन स्पाइडर मैन, पवित्र प्रभाकर के लिए अपनी आवाज देने के लिए उत्साहित हूं. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही जारी किया जाएगा, एक्शन देखने के लिए तैयार हो जाइए.’स्टार क्रिकेटर ने इस फिल्म को लेकर कहा 'इस फिल्म में पहली बार भारतीय स्पाइडर-मैन बड़ी स्क्रीन में नजर आएंगे. हमारे भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर की हिंदी और पंजाबी भाषा में आवाज बनना मेरे लिए एक यादगार अनुभव था. पहले से ही मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं'
05:32 PM IST