Selfiee Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन सेल्फी ने टेके घुटने, बद से बदतर हुई हालत
Selfie Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी ने बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. फिल्म ने दो दिन में केवल 6.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जानिए दूसरे दिन कितनी हुई सेल्फी की कमाई.
Selfiee Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार, इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में दूसरे दिन बेहद मामूली ऊछाल आया है. दो दिन बाद फिल्म डिजास्टर होने की तरफ आगे बढ़ रही है. इससे पहले सेल्फी ने अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड के बाद पहले दिन सबसे कम कमाई वाली फिल्म बन गई है. फिल्म को पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर जमी फिल्म पठान और कार्तिक आर्यन की शहजादा से टक्कर मिल रही है.
दो दिन बाद इतना हुआ कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सेल्फी (Selfie box office collection second day) ने शनिवार को 3.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दो दिन बाद फिल्म की कुल कमाई 6.35 करोड़ रुपए हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म को इतनी खराब शुरुआत के बाद अब एक बड़ी उछाल की सख्त जरूरत है. फिलहाल ये दिख नहीं रहा है. फिल्म के खराब बिजनेस के बाद इंडस्ट्री शॉक, दुखी और काफी ज्यादा हाताशा है.
#Selfiee struggles on Day 2… The big jump - so essential after a disastrous start - is clearly missing… The poor biz continues to shock, sadden and demoralise the industry… Fri 2.55 cr, Sat 3.80 cr. Total: ₹ 6.35 cr+. #India biz. pic.twitter.com/1UDpVMbHsd
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेशनल चेन्स में भी निराशाजनक प्रदर्शन
सेल्फी का नेशनल चेन में भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. फिल्म ने नेशनल चेन पर दो दूसरे दिन केवल 1.83 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पीवीआर चेन में केवल 87 लाख रुपए का बिजनेस किया. वहीं, आईनॉक्स में फिल्म ने 60 लाख रुपए की कमाई की थी. सिनेपॉलिस में फिल्म ने 36 लाख रुपए की कमाई की. इसके मुकाबले पठान ने चौथे शनिवार पीवीआर में 53 लाख रुपए, आइनॉक्स में 38 लाख रुपए और सिनेपॉलिस में 23 लाख रुपए की कमाई की है. चौथ शनिवार तक नेशनल चेन्स में फिल्म का कलेक्शन 1.14 करोड़ रुपए हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सेल्फी को गुड न्यूज और जुग-जुग जियो जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये मलायलम ड्रामा फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज विनजारमुड्डू लीड रोल में थे. ये फिल्म एक कॉमर्शियल हिट थी.
02:07 PM IST